Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार आज 9 जून को लगातार चौथे दिन हरे निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 256 अंक बढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी उछलकर 25,100 के पार पहुंच गया। इसके चलते निवेशकों की संपत्ति में आज करीब 4 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। ग्लोबल बाजारों से मजबूत संकेत और RBI के हालिया फैसलों से बाजार का सेंटीमेंट हाई रहा। ब्राडर मार्केट में भी हरियाली छाई रही। बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 1.19 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 1.03 फीसदी बढ़कर बंद हुए। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो, रियल्टी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। सबसे अधिक तेजी आईटी, बैकिंग और मीडिया शेयरों में देखने को मिली। बैंक निफ्टी ने आज कारोबार के दौरान पहली बार 57,000 के स्तर को पार कर अपना नया ऑलटाइम हाई छुआ।
कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स करीब 256.22 अंक या 0.31 फीसदी बढ़कर 82,445.21 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 100.15 अंक या 0.40% की छलांग लगाक र25,103.20 के स्तर पर पहुंच गया।
निवेशकों ने ₹3.95 लाख करोड़ कमाए
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें कोटक महिंद्रा बैंक (Koatak Mah Bank) के शेयरों में 3.20 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), एक्सिस बैंक (Axis Bank), पावर ग्रिड (Power Grid) और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के शेयर 1.60 फीसदी से लेकर 2.51 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए
सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 8 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी इटर्नल (Eternal) का शेयर 1.89 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), टाइटन (Titan), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) और अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयरों में 0.24 फीसदी से लेकर 1.68% तक की गिरावट देखी गई।
सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
2,805 शेयरों में रही तेजी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,335 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,805 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,399 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 131 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 178 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 43 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।