Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार शनिवार 2 मार्च को छुट्टी के दिन भी खुले थे। बाजार में कुल 2 सत्र में 'स्पेशल ट्रेडिंग सेशन' का आयोजन किया गया। दोनों सेशन के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स जहां 60 अंक चढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 22,350 से ऊपर चला गया। ब्रॉडर मार्केट में भी जोरदार खरीदारी रहे। इसके चलते निवेशकों की संपत्ति आज करीब 1.81 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 0.67% और 0.70% की बढ़त के साथ बंद हुए।
