Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स- सेंसेक्स और निफ्टी आज 20 फरवरी को लगातार छठवें दिन तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में जहां 349 अंकों का उछाल आया। वहीं निफ्टी 22,200 के पास बंद हुआ। लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज मुनाफावसूली देखने को मिली, जिसके चलते कारोबार के अंत में निवेशकों की संपत्ति आज करीब 11,000 करोड़ रुपये घट गई। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.17 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में मेटल, आईटी और ऑटोमोबाइल शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर रियल्टी और बैंकिंग शेयरों में आज तेजी का रुख रहा।