Get App

Asian Market View: ट्रंप की इस हां-ना से एशियाई मार्केट में कोहराम, ऐसा है हाल

अमेरिकी स्टॉक मार्केट में टेक शेयरों की भारी बिकवाली के बावजूद एशियाई मार्केट में भी आज बुधवार को कोहराम मच गया। भारत में तो आज दिवाली प्रतिपदा के मौके पर स्टॉक मार्केट में कारोबार बंद है लेकिन दूसरी तरफ एशिया के अधिककर बाजारों में कोहराम मच गया। फिर भी गिफ्ट निफ्टी में जोरदार तेजी है और यह 1% से अधिक उछलकर 26,200 के पार चला गया। चेक करें ओवरऑल वैश्विक मार्केट की स्थिति

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 22, 2025 पर 1:57 PM
Asian Market View: ट्रंप की इस हां-ना से एशियाई मार्केट में कोहराम, ऐसा है हाल
भारतीय स्टॉक मार्केट में आज दिवाली बलिप्रतिपदा के मौके पर छुट्टी है लेकिन गिफ्ट निफ्टी 1% से अधिक उछलकर 26250 के पार पहुंच गया।

Asian Market View: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात को लेकर बाजार में काफी पॉजिटिव माहौल बना था कि इससे दोनों देशों के बीच कारोबारी तनाव हल्का होगा। हालांकि अब ट्रंप ने इस मुलाकात को लेकर ही अनिश्चितता जताई तो चीन के मार्केट धड़ाम हो गए। सिर्फ यही नहीं अमेरिकी मार्केट में टेक शेयरों की बिकवाली ने एशिया के अधिकतर बाजारों में कोहराम मचा दिया। वहीं भारतीय मार्केट की बात करें तो आज दिवाली बलिप्रतिपदा के मौके पर छुट्टी है लेकिन गिफ्ट निफ्टी 1% से अधिक उछलकर 26250 के पार पहुंच गया।

क्या चल रहा अमेरिका और चीन के बीच?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस महीने के आखिरी में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात को लेकर अनिश्चितता जताई। व्हाइट हाउस में रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों के लिए आयोजित लंच के दौरान उन्होंने कहा कि शायद चीन के राष्ट्रपति से उनकी मुलाकात न हो। हालांकि ट्रम्प ने यह भी कहा कि चीन के साथ बातचीत अच्छी होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि वह दो हफ्ते में दक्षिण कोरिया में चीन के राष्ट्रपति से मिलने वाले हैं, जहां कई मुद्दों पर चर्चा होगी। बता दें कि ट्रंप कुछ दिनों में जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा पर निकलने वाले हैं। यह यात्रा इन देशों के साथ टैरिफ रेट को कम करने के लिए हुई डील के हिस्से के तौर पर निवेश की शर्तों को अंतिम रूप देने के लिए होगी।

कैसा है एशियाई मार्केट्स का हाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें