Share Market Trading on Saturday Today 1 February 2025: आज शनिवार 1 फरवरी 2025 को शेयर बाजार में कारोबार होगा। आज 1 फरवरी को बजट पेश किया जाने वाला है। बजट के कारण शनिवार को भी देश के स्टॉक मार्केट में कारोबार होगा। हालांकि, शनिवार को शेयर बाजार बंद रहते हैं। भारत में शेयर बाजार शनिवार और रविवार को बंद रहता है। बजट के दिन BSE और NSE में स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन होगा। शेयर मार्केट में इन्वेस्टर्स शनिवार के लिए पहले निवेश करने की स्ट्रैटजी बना लें।