Share Market Today: सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार 28 मई को लगातार दूसरे दिन लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 230 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी फिसलकर 24,750 के स्तर पर आ गया। हालांकि ब्रॉडर मार्केट में मिली जुली चाल देखने को मिली। बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स आज लगातार चौथे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। इंडेक्स में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। वहीं बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो FMCG शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर टेलीकम्युनिकेशंस और इंडस्ट्रियल शेयरों में खरीदारी का रुख रहा।
कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 239.31 अंक या 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 81,312.32 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स 73.75 अंक या 0.30 फीसदी टूटकर 24,752.45 के स्तर पर बंद हुआ।
निवेशकों ने ₹4000 करोड़ कमाए
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयरों में 1.07 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद भारती एयरटेल (Bharti Airtel), अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports), एचसीएल टेक (HCL Tech) और एनटीपीसी (NTPC) के शेयर 0.41 फीसदी से लेकर 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स के बाकी 19 शेयर आज लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी आईटीसी (ITC) का शेयर 3.18 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), नेस्ले इंडिया (Nestle India), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयरों में 1.41 फीसदी से लेकर 1.99% तक की गिरावट देखी गई।
सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
2,015 शेयरों में रही गिरावट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,095 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,015 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,919 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 161 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 97 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 32 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।