Share Market Close: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार 2 फरवरी को मिले-जुले संकेतों के साथ बंद हुए। सेंसेक्स (Sensex) जहां आज 224 अंकों से अधिक की अच्छी उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी (Nifty-50) दिन के अधिकतर समय लाल निशान यानी घाटे में कारोबार करता रहा और अंत में 6 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी-50 में अडानी ग्रुप के दो शेयर भी शामिल हैं, जिनमें तेज बिकवाली के चलते निफ्टी इंडेक्स लुढ़क गया। इसके अलावा निफ्टी में कई बैंकों का भी अच्छा वेटेज है, जिनके शेयर अडानी ग्रुप में एक्सपोजर के चलते दबाव में है। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो पावर और यूटिलिटीज शेयरों के इंडेक्स 3 फीसदी से अधिक गिरावट के साथ बंद हुआ। जबकि ऑयल एंड गैस शेयरों का इंडेक्स 2 फीसदी से अधिक की गिरावट के चलते बंद हुआ। इस सबके चलते आज शेयर बाजार में निवेशकों को करीब 69 हजार करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।