Get App

ICICI बैंक और एक्सिस बैंक पर शेयरखान ने दी 'BUY'कॉल, जानिए SBI पर क्या है इसकी राय

Banking stocks : शेयरखान की बैंकिंग शेयरों पर जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि महंगे कॉस्ट ऑफ फंड को ऊंचे लोन दरों ने संभाला है। पहले के मुकाबले वित्त वर्ष 2025 में रिकवरी में कमी आएगी। बड़े बैंकों के मुकाबले मिडकैप बैंकों की क्रेडिट कॉस्ट ज्यादा है।

MoneyControl Newsअपडेटेड May 04, 2024 पर 3:13 PM
ICICI बैंक और एक्सिस बैंक पर शेयरखान ने दी 'BUY'कॉल, जानिए SBI पर क्या है इसकी राय
शेयरखान की बैंकिंग सेक्टर की टॉप पिक्स में आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल हैं

Banking stocks : बाजार में कल 3 मई को बैंकों में जोरदार दबाव देखने को मिला। बैंकिंग सेक्टर की तमाम बड़ी कंपनियों के नतीजे अब तक आ चुके हैं। कैसे रहे हैं नतीजे इस पर शेयरखान ने अपनी एक रिपोर्ट निकाली है। क्या है इस रिपोर्ट में ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि इस रिपोर्ट में कहा गया है कि बैंकिंग सेक्टर के लिए चौथी तिमाही एक मजबूत तिमाही होती है इसलिए इस अवधि में बैंकों पर कोई लिक्विडिटी प्रेशर नहीं देखने को मिला है। ज्यादातर बैंकों के NIM अनुमान से अच्छे रहे हैं।

बैंकों की एसेट क्वलिटी स्थिर रहने का अनुमान

इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि महंगे कॉस्ट ऑफ फंड को ऊंचे लोन दरों ने संभाला है। पहले के मुकाबले वित्त वर्ष 2025 में रिकवरी में कमी आएगी। बड़े बैंकों के मुकाबले मिडकैप बैंकों की क्रेडिट कॉस्ट ज्यादा है। बैंकों की एसेट क्वलिटी आगे स्थिर रहने का अनुमान है।

शेयरखान की टॉप पिक्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें