Banking stocks : बाजार में कल 3 मई को बैंकों में जोरदार दबाव देखने को मिला। बैंकिंग सेक्टर की तमाम बड़ी कंपनियों के नतीजे अब तक आ चुके हैं। कैसे रहे हैं नतीजे इस पर शेयरखान ने अपनी एक रिपोर्ट निकाली है। क्या है इस रिपोर्ट में ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि इस रिपोर्ट में कहा गया है कि बैंकिंग सेक्टर के लिए चौथी तिमाही एक मजबूत तिमाही होती है इसलिए इस अवधि में बैंकों पर कोई लिक्विडिटी प्रेशर नहीं देखने को मिला है। ज्यादातर बैंकों के NIM अनुमान से अच्छे रहे हैं।