Shares to BUY: घरेलू ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने "जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Zee Entertainment Enterprises Ltd)" के शेयरों को "Buy (खरीद)" रेटिंग दी है और इसके लिए 350 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 29 फीसदी की तेजी आने का संकेत देता है। ZEE के शेयर सोमवार 14 अगस्त को एनएसई पर 270.50 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में ZEE के शेयरों में करीब 17.79 फीसदी की तेजी आई है।
शेयरखान ने 10 अगस्त को जारी एक रिपोर्ट में कहा, "नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) ने जी और सोनी के मर्जर को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही मर्जर से जुड़ी चिंताएं खत्म हो गई हैं। सारी मंजूरियों के बाद अब सितंबर तक इस मर्जर के पूरे होना की उम्मीद है, बशर्तें की NCLT के आदेश की कॉपी एक महीने के अंदर MCA के पास जमा हो जाए। Zee Sony के मर्जर से इनका बाजार में दबदबा बढ़ेगा, दर्शकों के लिए कंटेंट बेहतर होगा और आगे चलकर कंपनी की ऑपरेटिंग/वित्तीय प्रदर्शन में सुधार होगा।"
ब्रोकरेज फर्म ने कहा, "हमारा अनुमान है कि FY25E/FY26E में मर्ज की गई कंपनी का प्रोफार्मा शुद्ध मुनाफा क्रमश: 2,484 करोड़ रुपये/2780 करोड़ रुपये होगा और मर्ज की गई इकाई के पास 173.6 करोड़ के बकाया शेयर होंगे। इस आधार पर FY25E/FY26E कंपनी का अर्निंग प्रति शेयर क्रमश: 14.3/16.0 होता है।"
शेयरखान ने कहा, "एनटीओ 3.0 ऑर्डर के बाद सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू में बढ़ोतरी और एडवर्टाइजिंग रेवेन्यू में सुस्ती के बावजूद तिमाही आधार पर रिकवरी सकारात्मक है। हालांकि, ZEE5 का बढ़ा हुआ घाटा चिंता का विषय है।"
ब्रोकरेज फर्म ने कहा, "हम मर्ज की गई कंपनी का वैल्यूएशन सितंबर 2025 की अनुमानित कमाई का 22 गुना मानते हैं और 350 रुपये के टारगेट प्राइस पर पहुंचते हैं। Zee Sony का मर्जर स्टॉक के फिर से री-रेटिंग के रूप में कार्य करेगा।"
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।