Get App

Stock Tips: वॉलमार्ट की सप्लायर ने 6 महीने में पैसे किए डबल, एक भी एक्सपर्ट्स ने नहीं दी बेचने की सलाह

Stock Tips: आमतौर पर कई शेयर ऐसे होते हैं जिस पर सभी ब्रोकरेज फर्म एक राय नहीं होते। कुछ खरीदने की सलाह देते हैं तो कुछ बेचने की है। हालांकि कुछ शेयर ऐसे होते हैं जिस पर सभी ब्रोकरेज की एक ही राय होती है और ऐसा ही एक शेयर है वॉलमार्ट की एक सप्लायर की। इस कवर करने वाले सभी ब्रोकरेज फर्मों ने खरीदारी की रेटिंग दी है जो मौजूदा लेवल से 44% उछल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 16, 2024 पर 10:12 PM
Stock Tips: वॉलमार्ट की सप्लायर ने 6 महीने में पैसे किए डबल, एक भी एक्सपर्ट्स ने नहीं दी बेचने की सलाह
Stove Kraft Shares: पिजन और गिलिमा ब्रांड की मालकिन स्टोव क्राफ्ट के शेयरों ने महज 6 महीने में निवेशकों के पैसों को डबल कर दिया है।

Stove Kraft Shares: पिजन (Pigeon) और गिलिमा (Gilima) ब्रांड की मालकिन स्टोव क्राफ्ट के शेयरों ने महज 6 महीने में निवेशकों के पैसों को डबल कर दिया है। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में यह 8 फीसदी से अधिक उछलकर एक साल के हाई पर पहुंच गया। ब्रोकरेज फर्म Emkay का मानना है कि वॉलमार्ट की इस सप्लायर के शेयरों की तेजी अभी थमने वाली नहीं है और मौजूदा लेवल से यह करीब 44 फीसदी ऊपर चढ़ सकता है। आज BSE पर यह 7.73 फीसदी के उछाल के साथ 938.75 रुपये पर बंद हुआ था। इंट्रा-डे में यह 8.10 फीसदी उछलकर एक साल के हाई 942.00 रुपये पर पहुंच गया था। करीब तीन साल पहले फरवरी 2021 में इसके शेयरों की लिस्टिंग हुई है।

Stove Kraft पर ब्रोकरेज क्यों है फिदा?

ब्रोकरेज फर्म Emkay के मुताबिक स्टोवक्राफ्ट के शेयर टीटीके प्रेस्टिज के मुकाबले 46 फीसदी डिस्काउंट वैल्यू पर हैं जो निवेश के लिए काफी आकर्षक लेवल है। ब्रोकरेज का कहना है कि ब्रांडिंग में सुधार और डिस्ट्रीब्यूशन में विस्तार से इसके कारोबार को सपोर्ट मिल रहा है। अब कंपनी ई-कॉमर्स और मॉडर्न रिटेल के जरिए भी अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री कर रही है। एक्सपोर्ट मार्केट में भी यह तेजी से आगे बढ़ रही है। ब्रोकरेज का मानना है कि वित्त वर्ष 2024 से वित्त वर्ष 2027 के बीच इसका रेवेन्यू सालाना 15 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) और प्रति शेयर कमाई यानी ईपीएस 33 फीसदी के सीएजीआर से बढ़ सकती है। इन वजहों से ब्रोकरेज ने खरीदारी की रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू की है और टारगेट 1,350 रुपये पर फिक्स किया है। इसके साथ ही इसे कवर करने वाले सभी पांच एनालिस्ट्स ने इसे खरीदारी की ही रेटिंग दी है।

आईपीओ निवेशक 144 फीसदी मुनाफे में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें