Stove Kraft Shares: पिजन (Pigeon) और गिलिमा (Gilima) ब्रांड की मालकिन स्टोव क्राफ्ट के शेयरों ने महज 6 महीने में निवेशकों के पैसों को डबल कर दिया है। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में यह 8 फीसदी से अधिक उछलकर एक साल के हाई पर पहुंच गया। ब्रोकरेज फर्म Emkay का मानना है कि वॉलमार्ट की इस सप्लायर के शेयरों की तेजी अभी थमने वाली नहीं है और मौजूदा लेवल से यह करीब 44 फीसदी ऊपर चढ़ सकता है। आज BSE पर यह 7.73 फीसदी के उछाल के साथ 938.75 रुपये पर बंद हुआ था। इंट्रा-डे में यह 8.10 फीसदी उछलकर एक साल के हाई 942.00 रुपये पर पहुंच गया था। करीब तीन साल पहले फरवरी 2021 में इसके शेयरों की लिस्टिंग हुई है।
