आज नवंबर वायद के एक्सपायरी का दिन है। कैसी रह सकती है आज बाजार की चाल और निफ्टी-बैंक निफ्टी में कैसे होगी कमाई। इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि फेड मिनट्स बाजार के अनुमान के मुताबिक ही आए हैं। निफ्टी में 18300 और 18400 पर भारी कॉल राइटिंग देखने को मिली है। बैंक निफ्टी की मजबूती से ही बाजार चल रहा है। आज बैंक निफ्टी से ज्यादा निफ्टी चल सकता है।
ग्लोबल बाजार से आज अच्छे संकेत मिल रहे हैं। SGX NIFTY करीब 100 अंक ऊपर है। एशियाई बाजारों में भी तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। फेड्स मिनट्स के बाद कल अमेरिकी बाजार मजबूत बंद हुए थे। नवंबर बैठक के मिनट्स में US फेड ने ब्याज दरों में कम बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं। अनुज सिंघल ने कहा कि US बॉन्ड बाजार को लगता है दिसंबर में फेड अपनी दरें 0.50 फीसदी बढ़ाएगा। US बॉन्ड बाजार को लगता है जनवरी में फेड आखिरी बार 0.25 फीसदी दर बढ़ाएगा। इस समय क्रिप्टो ही ग्लोबल बाजारों के लिए सबसे बड़ी मुश्किल है। कच्चे तेल में गिरावट भारत के लिए बड़ा पॉजिटिव है।
निफ्टी में आज क्या हो कमाई की रणनीति इस पर बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी के लिए पहला अहम स्तर कल का 18325 का शिखर है। निफ्टी में 18325-18350 मुनाफावसूली का जोन है। 18360 के ऊपर टिके तो शॉर्ट कवरिंग संभव है। निफ्टी IT पर आज खास नजर रखें। निफ्टी IT का गैप अप टिका तो निफ्टी को मदद मिलेगी। RIL ऊपर टिक नहीं पा रहा ये एक बड़ा फैक्टर है।
बैंक निफ्टी में आज क्या हो कमाई की रणनीति इस पर बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि ट्रेडर्स क्रूड में गिरावट पर बैंक निफ्टी खरीद रहे हैं। सिर्फ आज के लिए, गैप अप बिकवाली का मौका देगा। 42850-42950 के स्तर पर मुनाफावसूली करें। शॉर्ट सौदों में 43000 का SL रखें। बैंक निफ्टी में 44000 का स्तर अब भी खुला हुआ है। 42500 के पास बैंक निफ्टी मिले तो खरीदना अच्छा रहेगा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।