Shreenath Paper IPO Listing: इंडस्ट्रीज को पेपर प्रोडक्ट्स सप्लाई करने वाली श्रीनाथ पेपर के शेयरों की आज BSE SME पर इतने भारी डिस्काउंट पर एंट्री हुई कि अपर सर्किट भी आईपीओ प्राइस के नीचे है। खुदरा निवेशकों के दम पर इसके आईपीओ को ओवरऑल 3 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 44 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर 35.20 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि उनकी पूंजी ही 20 फीसदी घट गई। आईपीओ निवेशकों को और झटका तब लगा जब शेयर टूटकर 33.44 रुपये (Shreenath Paper Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गए और इसी पर बंद भी हुए। पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 24 फीसदी घाटे में हैं।
