Shubhshree Biofuels Energy IPO Listing: शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी के शेयरों ने सोमवार 16 सितंबर को शेयर बाजार में जोरदार एंट्री की। कंपनी के शेयर NSE SME प्लेटफॉर्म पर 189 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके इश्यू प्राइस से करीब 58.8 फीसदी अधिक है। कंपनी का IPO 119 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आया था। इस तरह इस IPO ने पहले दिन अपने निवेशकों को करीब 58.8 फीसदी का दमदार मुनाफा कराया है। शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी का IPO पिछले हफ्ते 9 से 11 सितंबर के बीच बोली के लिए खुला था। कंपनी ने अपने शेयरों के लिए 113 से 119 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था। यह आईपीओ पूरी तरह से नए शेयरों का था, जिसके जरिए कंपनी ने कुल 16.56 करोड़ रुपये जुटाए।