Get App

119 रुपये का शेयर, ₹189 पर हुआ लिस्ट, इस IPO में निवेशकों को मिला 59% का मुनाफा

Shubhshree Biofuels Energy IPO Listing: शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी के शेयरों ने सोमवार 16 सितंबर को शेयर बाजार में जोरदार एंट्री की। कंपनी के शेयर NSE SME प्लेटफॉर्म पर 189 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके इश्यू प्राइस से करीब 58.8 फीसदी अधिक है। कंपनी का IPO 119 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आया था। इस तरह इस IPO ने पहले दिन अपने निवेशकों को करीब 58.8 फीसदी का दमदार मुनाफा कराया है

Vikrant singhअपडेटेड Sep 16, 2024 पर 10:28 AM
119 रुपये का शेयर, ₹189 पर हुआ लिस्ट, इस IPO में निवेशकों को मिला 59% का मुनाफा
Shubhshree Biofuels IPO Listings: शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी ने आईपीओ से कुल 16.56 करोड़ रुपये जुटाए

Shubhshree Biofuels Energy IPO Listing: शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी के शेयरों ने सोमवार 16 सितंबर को शेयर बाजार में जोरदार एंट्री की। कंपनी के शेयर NSE SME प्लेटफॉर्म पर 189 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके इश्यू प्राइस से करीब 58.8 फीसदी अधिक है। कंपनी का IPO 119 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आया था। इस तरह इस IPO ने पहले दिन अपने निवेशकों को करीब 58.8 फीसदी का दमदार मुनाफा कराया है। शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी का IPO पिछले हफ्ते 9 से 11 सितंबर के बीच बोली के लिए खुला था। कंपनी ने अपने शेयरों के लिए 113 से 119 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था। यह आईपीओ पूरी तरह से नए शेयरों का था, जिसके जरिए कंपनी ने कुल 16.56 करोड़ रुपये जुटाए।

IPO को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी और आखिरी दिन तक यह कुल 132.89 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था। कंपनी को सबसे अधिक बोली NII के कैटेगरी में मिली, जिन्होंने अपने लिए आरक्षित शेयरों को करीब 245.74 गुना अधिक सब्सक्राइब किया। वहीं रिटेल और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की कैटेगरी में कंपनी को क्रमश: 135.65 और 31.32 गुना अधिक बोली मिली।

कंपनी ने बताया कि वह IPO के जरिए जुटाई गई राशि का इस्तेमाल अतिरिक्त प्लांट और मशीनरी को इंस्टॉल करने, अपनी वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने और दूसरे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

Shubhshree Biofuels Energy IPO: कंपनी के बारे में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें