SIAM AUTO SALES DATA : सितंबर में पैसेंजर व्हीकल बिक्री 1.9% बढ़कर 3.61 लाख यूनिट रही

SIAM AUTO SALES DATA : सितंबर 2023 में 3-व्हीलर बिक्री सालाना आधार पर 47 फीसदी बढ़कर 74418 यूनिट रही है। सियाम के ताजा आंकड़ों के मुताबिक जुलाई सितंबर 2023 की अवधि में टू-व्हीलर्स की बिक्री घट कर 4598442 यूनिट पर रही है। जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में 3-व्हीलर बिक्री का आंकड़ा 4673931 यूनिट पर रहा था

अपडेटेड Oct 16, 2023 पर 1:18 PM
Story continues below Advertisement
SIAM AUTO SALES DATA : सियाम के प्रेसीडेट विनोद अग्रवाल ने कहा है कि पश्चिम एशिया में चल रहे संघर्ष के चलते ऑटो इंडस्ट्री पर तत्काल कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि इजराइल के साथ भारत का ट्रेड सीमित है

SIAM AUTO SALES DATA : ऑटो इंडस्ट्री के संगठन SIAM (Society of Indian Automobile Manufacturers) ने सितंबर महीने के ऑटो बिक्री आंकडे जारी करते हुए बताया है कि सितंबर 2023 में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री सालाना आधार पर 1.9 फीसदी बढ़कर 3.61 लाख यूनिट रही है। हालांकि सियाम ने इस अवधि के बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज, जगुआर लैंड रोवर और वोल्वो ऑटो के बिक्री आंकड़े नहीं दिए हैं। सियाम के मुताबिक सितंबर 2023 में 2-व्हीलर बिक्री सालाना आधार पर 0.6% बढ़कर 17.5 लाख यूनिट (1749474) रही है। जबकि सितंबर 2022 में 1735199 टू-व्हीलर्स की बिक्री हुई थी।

 3-व्हीलर बिक्री सालाना आधार पर 47 फीसदी बढ़कर 74418 यूनिट रही

सितंबर 2023 में 3-व्हीलर बिक्री सालाना आधार पर 47 फीसदी बढ़कर 74418 यूनिट रही है। सियाम के ताजा आंकड़ों के मुताबिक जुलाई सितंबर 2023 की अवधि में टू-व्हीलर्स की बिक्री घट कर 4598442 यूनिट पर रही है। जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में 3-व्हीलर बिक्री का आंकड़ा 4673931 यूनिट पर रहा था। सियाम ने ये भी बताया है कि सितंबर महीने की पैसेंजर व्हीकल बिक्री में UVs (यूटिलिटी व्हीकल) की हिस्सेदारी करीब 60 फीसदी रही है।


लगातार छठे महीने थोक महंगाई दर निगेटिव, अर्थशास्त्रियों के अनुमान फेल

 पश्चिम एशिया में चल रहे संघर्ष के चलते ऑटो इंडस्ट्री पर तत्काल कोई प्रभाव नहीं

सियाम के प्रेसीडेट विनोद अग्रवाल ने कहा है कि पश्चिम एशिया में चल रहे संघर्ष के चलते ऑटो इंडस्ट्री पर तत्काल कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि इजराइल के साथ भारत का ट्रेड सीमित है। आय का स्तर एंट्री-लेवल कार और बाइक सेगमेंट की बिक्री को प्रभावित करता है। ग्रामीण उपभोक्ताओं की आय का स्तर अभी भी नहीं बढ़ा है। जिसके चलते एंट्री-लेवल कार और बाइक सेगमेंट में तेजी नहीं लौटी है। इसके चलते वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के दौरान एंट्री-लेवल कार और बाइक सेगमेंट की बिक्री निचले स्तर पर बनी रही है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।