Siemens Stock Price: आगे की ग्रोथ पर मैनेजमेंट की कमजोर कमेंट्री से सीमेंस (Siemens) में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही। शेयर करीब 3% फिसलकर वायदा का टॉप लूजर बना है। 2 दिन में सीमेंस का शेयर 13% टूटा है। मैनेजमेंट की कमजोर कमेंट्री के साथ ही ब्रोकरेज फर्मों ने भी इस स्टॉक के टारगेट प्राइस में कटौती कर दी है जिसका भी असर आज स्टॉक पर दिख रहा है।