Get App

Siemens Stock Price: दूसरे दिन भी स्टॉक में बिकवाली जारी, 3% टूटकर बना वायदा का टॉप लूजर, जानिए क्या है ब्रोकरेज फर्मों की राय

Siemens Stock Price: आगे की ग्रोथ पर मैनेजमेंट की कमजोर कमेंट्री से सीमेंस (Siemens) में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही। शेयर करीब 3% फिसलकर वायदा का टॉप लूजर बना है। 2 दिन में सीमेंस का शेयर 13% टूटा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 23, 2024 पर 11:23 AM
Siemens Stock Price: दूसरे दिन भी स्टॉक में बिकवाली जारी, 3% टूटकर बना वायदा का टॉप लूजर, जानिए क्या है ब्रोकरेज फर्मों की राय
ब्रोकरेज फर्म ELARA ने स्टॉक को "ACCUMULATE" रेटिंग देते हुए स्टॉक के लिए 7670 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया।

Siemens Stock Price: आगे की ग्रोथ पर मैनेजमेंट की कमजोर कमेंट्री से सीमेंस (Siemens) में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही। शेयर करीब 3% फिसलकर वायदा का टॉप लूजर बना है। 2 दिन में सीमेंस का शेयर 13% टूटा है। मैनेजमेंट की कमजोर कमेंट्री के साथ ही ब्रोकरेज फर्मों ने भी इस स्टॉक के टारगेट प्राइस में कटौती कर दी है जिसका भी असर आज स्टॉक पर दिख रहा है।

ब्रोकरेज फर्म ELARA ने स्टॉक को "ACCUMULATE" रेटिंग देते हुए स्टॉक के लिए 7670 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि सरकारी कैपेक्स में तेजी देखने को मिलेगी लेकिन प्राइवेट कैपेक्स में सुस्ती संभव है। CY25 तक एनर्जी बिजनेस का डीमर्जर और लिस्टिंग संभव है। FY24-27 में सालाना 22% अर्निंग्स ग्रोथ की उम्मीद है। FY25-27 के दौरान 20% RoE संभव है।

इस बीच ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने स्टॉक को "NEUTRAL" रेटिंग दी है और स्टॉक के लिए 8000 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य निर्धारित किया है। यूबीएस का कहना है कि दूसरी छमाही में सरकारी कैपेक्स में बढ़ोतरी संभव है। हालांकि मेटल, ऑटो में प्राइवेट कैपेक्स सुस्त रहे।डेटा सेंटर्स, फार्मा, फूड एंड बेवरेजेज में अच्छी ग्रोथ संभव है। साथ ही मशीन बिल्डर्स, सेमीकंडक्टर्स में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है।

वहीं नुवामा ने इस स्टॉक को HOLD रेटिंग देते हुए इसके लिए 7000 रुपये प्रति का टारगेट दिया है। नुवामा का कहना है कि कंपनी के रेलवे ऑर्डर में सुस्ती देखने को मिलेगी। छोटी अवधि में HVDC/रेलवे स्पेस में सतर्क रहने की जरुरत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें