स्टॉक्स की कीमतों में उछाल में डोमेस्टिक लिक्विडिटी का बड़ा हाथ है। सिप से निवेश हर महीने बढ़ रहा है। इससे यह धारणा बनी है कि सिप स्टॉक मार्केट के लिए बुलेट-प्रूफ सुरक्षा जैसा है। लेकिन, निवेश के इस बड़े स्रोत के अपने खतरे हैं। ऑल इंडिया आईटी एंड आईटीईएस एंप्लॉयीज यूनियन (एआईआईटीईयू) ने बताया है कि 2023 में आईटी/आईटीईएस सेक्टर में कंपनियों ने गुपचुप तरीके से बड़ी संख्या में एंप्लॉयीज को नौकरी से निकाला है। यह संख्या करीब 20,000 हो सकती है। इस बात की संभावना है कि असल संख्या इससे ज्यादा हो सकती है। यह चिंता की बात है क्योंकि आईटी सेक्टर देश में रोजगार देने में काफी आगे है। इसलिए आईटी सेक्टर की सेहत का असर दूसरे सेक्टर्स पर भी पड़ता है। खासकर रियल एस्टेट और ऑटो पर इसका काफी असर है।
