Sirca Paints Stocks: इस स्टॉक ने 7 साल में निवेशकों का पैसा 8 गुना किया, क्या अभी इनवेस्ट करने पर होगी मोटी कमाई?

Sirca Paints Stocks: सिरका पेंट्स के अच्छे प्रदर्शन का असर इसके शेयरों पर पड़ा है। मार्च (2025) के अपने निचले स्तर से यह स्टॉक 61 फीसदी चढ़ा है। सिरका पेंट्स अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। एंट्री-लेवल, इकोनॉमी और लग्जरी सेगमेंट्स में इसके प्रोडक्ट उपलब्ध हैं। कंपनी ने इटली की OIKOS S.P.A से पार्टनरशिप की है

अपडेटेड Jul 16, 2025 पर 1:01 PM
Story continues below Advertisement
कंपनी का शेयर 430 रुपये के अपने ऑल-टाइम हाई के करीब चल रहा है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    पेंट बनाने वाली कंपनियों के बीच कॉम्पटिशन बढ़ा है, जिसका असर उनके शेयरों पर दिख रहा है। पेंट्स मार्केट में नई कंपनियां आई है, जिससे पुरानी कंपनियों के सामने अपनी बाजार हिस्सेदारी घटने से बचाने का चैलैंज है। अगर सिरका पेंट्स की बात करें तो लिस्टिंग के बाद से इसके शेयरों का प्रदर्शन शानदार रहा है। सिरका की पेंट्स और वुड कोटिंग स्पेस में अच्छी स्थिति है। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की चौथी तिमाही में कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ साल दर साल आधार पर 22 फीसदी रही है।

    7 साल में 50 रुपये का शेयर 400 रुपये के पार

    कई तिमाहियों तक कमजोर प्रदर्शन के बाद रेवेन्यू ग्रोथ में अच्छी रिकवरी दिखी है। Sirca Paints के शेयर 1 जून, 2018 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुए थे। उस दिन शेयर 50.99 रुपये पर बंद हुए थे। 16 जुलाई को शेयर का प्राइस 421 रुपये था। इसका मतलब है कि इस स्टॉक ने 7 साल में निवेशकों का पैसा 8 गुना से ज्यादा कर दिया है।


    मार्च से 61 फीसदी चढ़ चुका है सिरका का शेयर

    Sirca Paints के अच्छे प्रदर्शन का असर इसके शेयरों पर पड़ा है। मार्च (2025) के अपने निचले स्तर से यह स्टॉक 61 फीसदी चढ़ा है। तब मनीकंट्रोल ने इस स्टॉक में निवेश करने की सलाह दी थी। सवाल है कि मार्केट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच क्या यह तेजी जारी रहेगी? Sirca Paints के शेयर में 16 जुलाई को तेजी दिखी। यह 1.20 फीसदी की तेजी के साथ 418.80 रुपये पर चल रहा था। बीते एक महीने में यह स्टॉक 8.48 फीसदी चढ़ा है। इस दौरान Asian Paints का शेयर 7.8 फीसदी चढ़ा है। एशियन पेंट्स इंडिया की सबसे बड़ी पेंट कंपनी है।

    प्रोडक्ट्स पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही कंपनी

    सिरका पेंट्स अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। एंट्री-लेवल, इकोनॉमी और लग्जरी सेगमेंट्स में इसके प्रोडक्ट उपलब्ध हैं। कंपनी ने इटली की OIKOS S.P.A से पार्टनरशिप की है। इससे कंपनी को अपनी ग्रोथ बढ़ाने में मदद मिली है। कंपनी के पास अब ए प्लस एयर क्वालिटी स्टैंडर्ड्स के हाई वैल्यू, ईको-फ्रेंडली प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं। हाई मार्जिन डेकोरेटिव और लग्जरी सेगमेंट्स में अच्छी ग्रोथ दिखी है। हालांकि, इकोनॉमी डेकोरेटिव सेगमेंट में प्रतियोगिता बढ़ी है।

    उभरते बाजारों में मौजूदगी बढ़ाने की कोशिश

    FY25 में कंपनी के रेवेन्यू में डेकोरेटिव पेंट्स की हिस्सेदारी 7 फीसदी रही। कंपनी ग्राहकों तक पहुंच बढ़ाने के लिए अपने ब्रांड पर इनवेस्ट कर रही है। इसके लिए वह अपने रेवेन्यू का 4-5 फीसदी मार्केटिंग और प्रमोशंस पर खर्च कर रही है। सिरका OIKOS के साथ मिलकर अल्ट्रा-प्रीमियम वॉल पेंट्स लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और नॉर्थ-ईस्ट जैसे उभरते बाजारों पर फोकस बढ़ाने का प्लान बनाया है। यह दक्षिण भारत में भी विस्तार करेगी। इससे कंपनी की मौजूदगी पूरे देश में हो जाएगी।

    यह भी पढ़ें: Ashok Leyland के शेयरों में क्यों दिख रही 50% की गिरावट? 251 रुपये से सीधे ₹125 पर आया भाव

    क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?

    पिछली कुछ तिमाहियों में कंपनी के मार्जिन पर दबाव दिखा है। इसकी बड़ी वजह ज्यादा डीलर इनसेंटिव है। आगे प्रोडक्ट मिक्स बेहतर होने पर मार्जिन पर दबाव कम हो सकता है। वेलकम ब्रांड से भी कंपनी को मदद मिलने की उम्मीद है। कंपनी का शेयर 430 रुपये के अपने ऑल-टाइम हाई के करीब चल रहा है। बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बावजूद सिरका की ग्रोथ सालाना 15-20 फीसदी रह सकती है। लंबी अवधि में कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन अच्छा रहा सकता है।

    Rakesh Ranjan

    Rakesh Ranjan

    First Published: Jul 16, 2025 12:36 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।