Get App

स्मॉलकैप शेयरों में तूफानी तेजी, लगातार चौथे दिन चढ़ा इंडेक्स, 12% तक उछला इन शेयरों का भाव

Smallcap stocks: स्मॉलकैप शेयरों में गुरुवार 5 जून को को लगातार चौथे दिन तेजी जारी रही। इस हफ्ते के शुरुआती तीन दिन में ही इस इंडेक्स में शामिल कंपनियों का कुल मार्केट कैप ₹17,000 करोड़ से अधिक बढ़ चुका है। आज की तेजी के बाद यह आंकड़ा और ऊपर जाने के संकेत हैं। स्मॉलकैप इंडेक्स का प्रदर्शन, इस सप्ताह अब तक बेंचमार्क निफ्टी और मिडकैप इंडेक्स के मुकाबले बेहतर रहा है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 05, 2025 पर 3:16 PM
स्मॉलकैप शेयरों में तूफानी तेजी, लगातार चौथे दिन चढ़ा इंडेक्स, 12% तक उछला इन शेयरों का भाव
Smallcap stocks: ब्रेनबीज सॉल्यूशंस के शेयरों में आज करीब 12% तक की तेजी देखने को मिली

Smallcap stocks: स्मॉलकैप शेयरों में गुरुवार 5 जून को को लगातार चौथे दिन तेजी जारी रही। इस हफ्ते के शुरुआती तीन दिन में ही इस इंडेक्स में शामिल कंपनियों का कुल मार्केट कैप ₹17,000 करोड़ से अधिक बढ़ चुका है। आज की तेजी के बाद यह आंकड़ा और ऊपर जाने के संकेत हैं। स्मॉलकैप इंडेक्स का प्रदर्शन, इस सप्ताह अब तक बेंचमार्क निफ्टी और मिडकैप इंडेक्स के मुकाबले बेहतर रहा है।

इन स्मॉलकैप शेयरों में दिखी सबसे अधिक तेजी-

ब्रेनबीज सॉल्यूशंस (Brainbees Solutions): यह फर्स्टक्राई की पैरेंट कंपनी है। स्मॉलकैप इंडेक्स में आज सबसे तेज उछाल इसी शेयर में देखी गई। कारोबार के दौरान यह शेयर करीब 12% चढ़कर 408 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इस शेयर में निवेशकों की जबरदस्त दिलचस्पी देखने को मिली और इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम पिछले 10 दिन के औसत से 4 गुना अधिक रहा।

डेटा पैटर्न्स (Data Patterns): इस डिफेंस स्टॉक में भी 6% से अधिक की तेजी देखी गई और इसका भाव 3,171 रुपये तक पहुंच गया। हाल के दिनों में जियोपॉलिटिकल तनावों के बीच डिफेंस सेक्टर में निवेशकों की रुचि बढ़ी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें