Smallcap stocks: स्मॉलकैप शेयरों में गुरुवार 5 जून को को लगातार चौथे दिन तेजी जारी रही। इस हफ्ते के शुरुआती तीन दिन में ही इस इंडेक्स में शामिल कंपनियों का कुल मार्केट कैप ₹17,000 करोड़ से अधिक बढ़ चुका है। आज की तेजी के बाद यह आंकड़ा और ऊपर जाने के संकेत हैं। स्मॉलकैप इंडेक्स का प्रदर्शन, इस सप्ताह अब तक बेंचमार्क निफ्टी और मिडकैप इंडेक्स के मुकाबले बेहतर रहा है।
