Get App

स्मॉलकैप कंपनी को मिला ₹2085 करोड़ का ऑर्डर, कुल मार्केट वैल्यू का आधा, शेयर 8% उछले

Ramky Infra shares: रामकी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Ramky Infrastructure Ltd) के शेयरों में आज 19 सितंबर को जोरदार उछाल देखने को मिला। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 8% तक उछलकर 633.00 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी को हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड से 2,085 करोड़ रुपये का एक बड़ा ऑर्डर मिला है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 19, 2025 पर 3:45 PM
स्मॉलकैप कंपनी को मिला ₹2085 करोड़ का ऑर्डर, कुल मार्केट वैल्यू का आधा, शेयर 8% उछले
Ramky Infra shares: पिछले 6 महीनों में कंपनी के शेयरों में करीब 21 प्रतिशत की तेजी आई है

Ramky Infra shares: रामकी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Ramky Infrastructure Ltd) के शेयरों में आज 19 सितंबर को जोरदार उछाल देखने को मिला। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 8% तक उछलकर 633.00 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी को हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड से 2,085 करोड़ रुपये का एक बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर, हाइब्रिड एन्‍युटी मॉडल (HAM) के तहत मिला है।

यह कॉन्ट्रैक्ट मल्लानसागर वाटर सप्लाई स्कीम के तहत दिया गया है, जिसके तहत गोदावरी ड्रिंकिंग वाटर सप्लाई स्कीम फेज II और फेज III का काम किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट का मकसद गोदावरी नदी के पानी को उस्मानसागर और हिमायतसागर के जलाशयों तक पहुंचाना है, जिससे मुसी नदी का दोबारा जीवित किया जा सके।

इस प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य दो साल में पूरा होना है, जिसके बाद कंपनी इसे 10 साल तक ऑपरेट और मेंटेन करेगी।

दिलचस्प बात यह है कि यह नया ऑर्डर कंपनी के कुल मार्केट वैल्यू का लगभग 50 प्रतिशत है। रामकी इंफ्रास्ट्रक्चर एक स्मॉलकैप कंपनी है, जिसकी मार्केट करीब 4,240.44 करोड़ रुपये का है। इस बड़े ऑर्डर के साथ रामकी इंफ्रास्ट्रक्चर की ऑर्डर बुक का साइज अब बढ़कर 7,650 करोड़ तक पहुंच गया है और यह इसके कुल ऑर्डर बुक का लगभग 27% हिस्सा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें