Ramky Infra shares: रामकी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Ramky Infrastructure Ltd) के शेयरों में आज 19 सितंबर को जोरदार उछाल देखने को मिला। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 8% तक उछलकर 633.00 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी को हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड से 2,085 करोड़ रुपये का एक बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर, हाइब्रिड एन्युटी मॉडल (HAM) के तहत मिला है।