बाजार में छोटों का बड़ा कमाल दिख रहा है। आज स्मॉलकैप इंडेक्स ने रिकॉर्ड स्तर छुआ। नवंबर के निचले स्तरों से शानदार रिकवरी देखने को मिली है। स्माॉलकैप शेयरों के पूरे एक्शन को समझाने के लिए आइए इनसे जुड़े आंकड़ों पर डालते हैं एक नजर। छोटों की बड़ी छलांग पर नजर डालें तो स्मॉलकैप इंडेक्स 6 सितंबर 2024 के बाद रिकॉर्ड स्तरों पर है।