Sona BLW Shares: शुरुआती सुस्त चाल के बाद सोना बीएलडब्ल्यू के शेयर ने 8% से अधिक बढ़त हासिल कर ली। यह तेजी इसलिए आई क्योंकि कंपनी ईवी (इलेक्ट्रिक वेईकल्स) बनानने वाली चीन की कंपनी बीवाईडी (BYD) के साथ इलेक्ट्रिक वेईकल कंपोनेंट्स की सप्लाई के लिए बातचीत कर रही है जोकि काफी एडवांस स्टेज में पहुंच चुकी है। सीएनबीसी-टीवी18 को इस बातचीत के बारे में सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है। इस खुलासे पर कंपनी के शेयर उछल गए और इंट्रा-डे में बीएसई पर यह 8.52% उछलकर ₹494.00 पर पहुंच गए। आज यह 6.77% के उछाल के साथ ₹486.00 पर बंद हुआ है।