Get App

Sona BLW Shares: एक खुलासा, सोना बीएलडब्ल्यू के शेयर रॉकेट, 8% का तगड़ा उछाल

Sona BLW Shares: सोना बीएलडब्ल्यू के शुरुआती सुस्त चाल के बाद एकाएक रॉकेट बन गए और इंट्रा-डे में यह 8% से अधिक उछल गया। शेयरों की यह तेजी एक खास बातचीत के चलते आई। जानिए किस बातचीत पर एकाएक सोना बीएलडब्ल्यू के शेयर रॉकेट बन गए?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jul 17, 2025 पर 4:05 PM
Sona BLW Shares: एक खुलासा, सोना बीएलडब्ल्यू के शेयर रॉकेट, 8% का तगड़ा उछाल
Sona BLW Shares: सोना बीएलडब्ल्यू के शेयर चीन की कंपनी बीवाईडी (BYD) के साथ इलेक्ट्रिक वेईकल कंपोनेंट्स की सप्लाई के लिए बातचीत पर रॉकेट बन गए।

Sona BLW Shares: शुरुआती सुस्त चाल के बाद सोना बीएलडब्ल्यू के शेयर ने 8% से अधिक बढ़त हासिल कर ली। यह तेजी इसलिए आई क्योंकि कंपनी ईवी (इलेक्ट्रिक वेईकल्स) बनानने वाली चीन की कंपनी बीवाईडी (BYD) के साथ इलेक्ट्रिक वेईकल कंपोनेंट्स की सप्लाई के लिए बातचीत कर रही है जोकि काफी एडवांस स्टेज में पहुंच चुकी है। सीएनबीसी-टीवी18 को इस बातचीत के बारे में सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है। इस खुलासे पर कंपनी के शेयर उछल गए और इंट्रा-डे में बीएसई पर यह 8.52% उछलकर ₹494.00 पर पहुंच गए। आज यह 6.77% के उछाल के साथ ₹486.00 पर बंद हुआ है।

क्या बातचीत हो रही है Sona BLW और BYD के बीच?

सीएनबीसी-टीवी18 को सूत्रों ने बताया कि इलेक्ट्रिकल वेईकस कंपोनेंट्स की सप्लाई के लिए सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिशन फॉर्जिंग्स के साथ बातचीत कर रही है और यह बातचीत एडवांस स्टेज में पहुंच चुकी है। पिछले कुछ महीने से यह बातचीत चल रही है। अगर किसी सौदे पर बात बनती है तो सोना बीएलडब्ल्यू चीन में एक स्थानीय कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी सेटअप करेगी। सूत्रों के मुताबिक बीवाईडी के साथ लगातार साझेदारी को लेकर लॉन्ग टर्म रोडमैप का हिस्सा है। पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2025 में सोना बीएलडब्ल्यू का 35% रेवेन्यू इलेक्ट्रिक वेईकल बिजनेस से आया और एलॉन मस्क (Elon Musk) की टेस्ला (Tesla) इसकी अहम क्लाइंट है।

कैसी है कारोबारी सेहत?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें