Sonata Software Share Price: आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली दिग्गज सोनाटा सॉफ्टवेयर (Sonata Software) के शेयरों में आज शानदार तेजी है। इसके शेयर करीब 7 फीसदी चढ़कर इंट्रा-डे में 738 रुपये के भाव पर पहुंच गए। इसके शेयरो में यह खरीदारी एक डील के चलते हो रही है। इस डील के तहत सोनाटा सॉफ्टवेयर की अमेरिकी इकाई ने टेक्सास की आईटी सर्विसेज कंपनी Quant Systems की पूरी 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है। यह सौदा करीब 6.5 करोड़ डॉलर (537.94 करोड़ रुपये) में हुआ है और सोनाटा सॉफ्टवेयर इसका पूरा भुगतान नगद में करेगी। इसके अलावा कंपनी उपलब्धियों पर आधारित कमाई के हिसाब से अगले दो साल में 9.5 करोड़ डॉलर (786.22 करोड़ रुपये) का भुगतान भी करेगी।
दोनों कंपनियों के बारे में डिटेल्स
एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक क्वांट सर्विसेज फॉर्च्यून की 500 कंपनियों की लिस्ट में शुमार क्लाइंट्स को एंटरप्राइज डेटा एनालिटिक्स और क्लाउड मॉडर्नाइजेशन सर्विस मुहैया कराती है। इस कंपनी की विशेषज्ञता बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज, हेल्थकेयर और लाइफ साइंसेज और कंज्यूमर/रिटेल कारोबार में है। इसमें 300 से अधिक इंजीनियर्स काम करते हैं और पिछले साल 2022 में इ से 3.7 करोड़ डॉलर का रेवेन्यू हासिल हुआ था।
वहीं सोनाटा की बात करें तो इसका 30 फीसदी कारोबार आईटी सर्विसेज और 70 फीसदी प्रोडक्ट लाइसेंसिंग और डिप्लॉयमेंट का है। यह कंपनी ट्रैवल, रिटेल, एग्री और कमोडिटीज और मैन्यूफैक्चरिंग और सॉफ्टवेयर वेंडर्स को आईटी सेवाएं मुहैया कराती है। इस कंपनी पर नेट कर्ज जीरो है और RoCE भी 30 फीसदी से ऊपर है। दिसंबर 2022 तिमाही में सोनाटा के आईटी सर्विसेज का डॉलर रेवेन्यू तिमाही आधार पर 4.7 फीसदी और कांस्टैंट करेंसी टर्म में 3.9 फीसदी बढ़ा। कंपनी का रुपये में रेवेन्यू अक्टूबर-दिसंबर 2022 में तिमाही आधार पर 63 फीसदी और सालाना आधार पर 23.9 फीसदी बढ़कर 489.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
Sonata Software के शेयर रिकॉर्ड हाई के करीब
सोनाटा के शेयर इस समय 4.46 फीसदी के उछाल के साथ 721 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहे हैं यानी कि यह रिकॉर्ड हाई के करीब पहुंच गया है। कुछ दिन पहले 20 फरवरी 2023 को यह 753 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर था। पिछले साल 20 जून 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 457.50 रुपये पर था यानी कि 8 महीने में यह 65 फीसदी मजबूत होकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था।