एलॉन मस्क की SpaceX एक इनसाइडर शेयर बिक्री की ओर आगे बढ़ रही है और वैल्यूएशन लगभग 800 अरब डॉलर आंकी गई है। कंपनी रॉकेट और सैटेलाइट बनाती है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लेटेस्ट सेकेंडरी शेयर बिक्री में कीमत प्रति शेयर 421 डॉलर तय की गई है। यह बात स्पेसएक्स के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर ब्रेट जॉनसन की ओर से शेयरहोल्डर्स को भेजे गए मेमो से सामने आई है।
स्पेसएक्स की 800 अरब डॉलर की वैल्यूएशन अक्टूबर 2025 में OpenAI की रिकॉर्ड वैल्यूएशन 500 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गई है। इससे स्पेसएक्स एक बार फिर दुनिया की मोस्ट वैल्यूएबल प्राइवेट कंपनी बन गई है।
2026 में IPO लाने की तैयारी
स्पेसएक्स ने एक कंपनी मैसेज में कहा है कि वह 2026 में एक संभावित IPO की तैयारी कर रही है। यह दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा IPO साबित हो सकता है। इससे कंपनी अपने डेवलपमेंटल स्टारशिप रॉकेट, स्पेस में आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस डेटा सेंटर और चांद पर एक बेस के लिए फंडिंग जुटाएगी। अगर मस्क IPO के साथ आगे बढ़ने का फैसला करते हैं, तो यह उनके लिए एक और शानदार वेंचर होगा।
SpaceX की 800 अरब डॉलर की वैल्यूएशन पर इसका IPO SpaceX को 20 सबसे बड़ी पब्लिक कंपनियों में शामिल कर देगा। इससे पहले ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि SpaceX के IPO से 30 अरब डॉलर से ज्यादा रकम जुटाई जाएगी। इससे इसका पब्लिक इश्यू अब तक का सबसे बड़ा IPO बन जाएगा। इससे पहले 2019 में सऊदी अरामको 29 अरब डॉलर का IPO लेकर आई थी। कंपनी ने IPO में सिर्फ 1.5% हिस्सा बेचा था।
जॉनसन ने ईमेल में कहा कि IPO का समय और उससे जुड़ी वैल्यूएशन पक्की नहीं है, और कंपनी आगे न बढ़ने का फैसला भी कर सकती है। SpaceX, Starlink के जरिए लो-अर्थ ऑर्बिट से इंटरनेट सर्विस देने में भी इंडस्ट्री लीडर है। Starlink हजारों सैटेलाइट का एक सिस्टम है, जो लाखों कस्टमर्स को सर्विस देता है।