Credit Cards

Yes Bank के को-फाउंडर राणा कपूर को मिली जमानत, चार साल बाद जेल से बाहर आने का रास्ता साफ

अब चार साल बाद राणा कपूर के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राणा कपूर को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मार्च 2020 में गिरफ्तार किया था और उन पर बैंक में धोखाधड़ी से संबंधित आठ मामले दर्ज किए गए

अपडेटेड Apr 19, 2024 पर 9:15 PM
Story continues below Advertisement
Yes Bank के को-फाउंडर राणा कपूर को कोर्ट की ओर से जमानत मिल गई है।

Yes Bank Share Price: येस बैंक के को-फाउंडर राणा कपूर को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। दरअसल, अब कोर्ट की ओर से राणा को जमानत मिल गई है। पिछले चार साल से राणा जेल में बंद हैं। मुंबई की एक स्पेशल कोर्ट ने शुक्रवार को 466.51 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में येस बैंक के को-फाउंडर राणा कपूर को जमानत दे दी।

जेल से बाहर

अब चार साल बाद राणा कपूर के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राणा कपूर को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मार्च 2020 में गिरफ्तार किया था और उन पर बैंक में धोखाधड़ी से संबंधित आठ मामले दर्ज किए गए। हालांकि अब राणा कपूर को सभी मामलों में जमानत मिल गई है।


धन के दुरुपयोग का मामला

राणा कपूर के वकील राहुल अग्रवाल ने कहा कि वे उनकी रिहाई को जल्द से जल्द सुनिश्चित करने के लिए जमानत की औपचारिकताएं पूरी करने की कोशिश कर रहे हैं। अदालत ने कपूर को उनके और अवंता समूह के प्रमोटर गौतम थापर के खिलाफ कथित तौर पर 466.51 करोड़ रुपये के सार्वजनिक धन के दुरुपयोग के लिए आपराधिक साजिश, आपराधिक विश्वासघात, धोखाधड़ी और जालसाजी में शामिल होने के CBI के मामले में जमानत दे दी है।

शेयर कीमत

19 अप्रैल 2024 को एनएसई पर येस बैंक के शेयर का दाम 23.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इसका 52 वीक हाई प्राइज 32.85 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 15.40 रुपये है। पिछले एक साल में शेयर ने अपने निवेशकों को 44.85 फीसदी का रिटर्न दिया है। हालांकि पिछले पांच साल में शेयर ने अपने निवेशकों को करीब 90 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है। 5 साल पहले शेयर की कीमत 26 अप्रैल 2019 को करीब 237 रुपये थी। जो कि अब काफी घट चुकी है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।