SpiceJet Q4 FY25 Result: वित्त वर्ष 2025 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2025 में स्पाइसजेट को रिकॉर्ड ₹319 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ। खास बात ये है कि दिसंबर 2024 तिमाही में इसे ₹26 करोड़ का ही शुद्ध मुनाफा हुआ था यानी कि तिमाही आधार पर इसमें 12 गुना की बढ़ोतरी हुई। लगातार दूसरी तिमाही कंपनी मुनाफे में रही है। खास बात ये भी है कि वित्त वर्ष 2018 के बाद से कंपनी पहली बार पूरे वित्त वर्ष में मुनाफे में आई है। वित्त वर्ष 2024 में इसे ₹404 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ था और अब वित्त वर्ष 2025 में यह ₹48 करोड़ के शुद्ध मुनाफे में आ गई।
