Get App

SpiceJet Q4 Result: 12 गुना उछाल, मार्च तिमाही में ₹319 करोड़ का रिकॉर्ड प्रॉफिट, सात साल बाद सालाना मुनाफा

SpiceJet Q4 FY25 Result: लंबे समय से रिकवरी की कोशिशों में लगी हुई स्पाइसजेट की कोशिशें रंग लाती दिख रही हैं क्योंकि इसे अब सात साल में पहली बार मुनाफा हुआ है। सिर्फ यही नहीं, वित्त वर्ष 2025 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2025 में दिसंबर तिमाही की तुलना में 12 गुना अधिक मुनाफा हुआ है। चेक करें स्पाइसजेट के रिजल्ट की खास बातें और चेक करें कि इसमें कितना बदलाव आया है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 14, 2025 पर 12:11 PM
SpiceJet Q4 Result: 12 गुना उछाल, मार्च तिमाही में ₹319 करोड़ का रिकॉर्ड प्रॉफिट, सात साल बाद सालाना मुनाफा
SpiceJet Q4 FY25 Result: वित्त वर्ष 2025 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2025 में स्पाइसजेट को रिकॉर्ड ₹319 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ। खास बात ये है कि दिसंबर 2024 तिमाही में इसे ₹26 करोड़ का ही शुद्ध मुनाफा हुआ था।

SpiceJet Q4 FY25 Result: वित्त वर्ष 2025 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2025 में स्पाइसजेट को रिकॉर्ड ₹319 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ। खास बात ये है कि दिसंबर 2024 तिमाही में इसे ₹26 करोड़ का ही शुद्ध मुनाफा हुआ था यानी कि तिमाही आधार पर इसमें 12 गुना की बढ़ोतरी हुई। लगातार दूसरी तिमाही कंपनी मुनाफे में रही है। खास बात ये भी है कि वित्त वर्ष 2018 के बाद से कंपनी पहली बार पूरे वित्त वर्ष में मुनाफे में आई है। वित्त वर्ष 2024 में इसे ₹404 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ था और अब वित्त वर्ष 2025 में यह ₹48 करोड़ के शुद्ध मुनाफे में आ गई।

SpiceJet के कारोबारी नतीजे की खास बातें

स्पाइसजेट को मार्च तिमाही में ₹319 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ जबकि दिसंबर तिमाही में इसे ₹26 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ था। इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 17.5% बढ़कर ₹1,446 करोड़, टोटल रेवेन्यू बढ़कर ₹1,942 करोड़, ऑपरेटिंग प्रॉफिट दोगुने से अधिक उछलकर ₹527 करोड़ पर पहुंच गया। पैसेंजर लोड फैक्टर 88.1% के मजबूत लेवल पर बना रहा और RASK (प्रति उपलब्ध सीट किमी पर रेवेन्यू) सुधरकर ₹5.66 पर पहुंच गया। स्पाइसजेट का नेटवर्थ दिसंबर तिमाही में पॉजिटिव हुआ और मार्च तिमाही में यह और आगे बढ़कर ₹683 करोड़ पर पहुंच गया। प्रमोटर ग्रुप ने ₹500 करोड़ के इक्विटी निवेश की भी प्रक्रिया पूरी की जिसमें ₹294 करोड़ की आखिरी किश्त मार्च तिमाही में निवेश हुई।

अब पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो पांच साल के बाद यह मुनाफे में आई और इसे ₹48 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ। वित्त वर्ष 2024 में इसे ₹404 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ था। कंपनी की सेहत में यह सुधार, कॉस्ट ऑप्टिमाइजेशन और यील्ड में सुधार के चलते हुआ है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी को ऑपरेटिंग प्रॉफिट ₹924 करोड़ और ₹6,736 करोड़ का रेवेन्यू हासिल हुआ। हालांकि सालाना आधार पर कंपनी का रेवेन्यू हल्का गिरा है। वित्त वर्ष 2024 में इसे ₹8,497 करोड़ का रेवेन्यू हासिल हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें