Credit Cards

Spicejet का शेयर 4% उछला, कर्ज को इक्विटी में बदलने के एक प्लान का दिखा असर

Spicejet Share Price: बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर समूह के पास स्पाइसजेट में 47.66 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। स्पाइसजेट के पास 2019 में 74 एयरक्राफ्ट का फ्लीट था। कंपनी फिलहाल लगभग 20 एयरक्राफ्ट का संचालन कर रही है। कंपनी का मार्केट कैप 5000 करोड़ रुपये पर है

अपडेटेड Sep 09, 2024 पर 4:16 PM
Story continues below Advertisement
स्पाइसजेट का शेयर बीएसई पर सुबह मामूली बढ़त के साथ 63.65 रुपये पर खुला।

Spicejet Stock Price: बजट एयरलाइन स्पाइसजेट के शेयरों में 9 सितंबर को 4 प्रतिशत की तेजी आई। कंपनी ने शुक्रवार 6 सितंबर को शेयर बाजारों को एक रिस्ट्रक्चरिंग प्लान की डिटेल दी थीं। कंपनी ने बताया था कि वह कार्लाइल एविएशन मैनेजमेंट का 13.76 करोड़ डॉलर का कर्ज, इक्विटी में कनवर्ट करके कार्लाइल एविएशन को शेयर जारी करेगी। यह अमाउंट एडजस्टमेंट के बाद 9.75 करोड़ डॉलर होगा। जारी किए जाने वाले इक्विटी शेयर, 100 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 3 करोड़ डॉलर से ज्यादा के नहीं होंगे।

कार्लाइल एविएशन, प्लेन्स को किराए पर देती है। स्पाइसजेट ने यह भी कहा था कि कार्लाइल एविएशन, बकाया के एक्सचेंज के तौर पर SpiceXpress & Logistics Private limited के कंपल्सरिली कन​वर्टिबल डिबेंचर्स 2 करोड़ डॉलर में खरीदने पर भी विचार करेगी। SpiceXpress & Logistics, स्पाइसजेट की सब्सिडियरी है।

स्पाइसजेट का शेयर बीएसई पर सुबह मामूली बढ़त के साथ 63.65 रुपये पर खुला। कुछ ही देर में यह पिछले बंद भाव से 5.5 प्रतिशत तक चढ़ा और 64.86 रुपये का हाई छुआ। कारोबार बंद होने पर शेयर 4 प्रतिशत बढ़त के साथ 63.99 रुपये पर सेटल हुआ। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 20 प्रतिशत सर्किट लिमिट के साथ 73.75 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 5000 करोड़ रुपये पर है।


10% हिस्सेदारी बेच सकते हैं अजय सिंह

एक दिन पहले आई थी कि Spicejet के प्रमोटर और चेयरमैन अजय सिंह फंड जुटाने के ताजा राउंड में एयरलाइन में 10 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी बेच सकते हैं। यह राउंड सितंबर के अंत तक पूरा होने का अनुमान है। स्पाइसजेट वित्तीय चुनौतियों, कानूनी लड़ाइयों सहित कई समस्याओं से जूझ रही है। कंपनी पैसे जुटाने की कोशिश कर रही है, जिससे उसे विभिन्न दायित्वों को पूरा करने में मदद मिलेगी। कहा जा रहा है कि अगर हालात अनुकूल रहे तो सिंह एयरलाइन में 15 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेच सकते हैं।

Gala Precision IPO Listing: 41% प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद शेयरों पर बिकवाली का दबाव, चेक करें कारोबारी सेहत

डेट, इक्विटी और कैपिटल इनफ्यूजन से जुटाएगी 3,200 करोड़

स्पाइसजेट ने शुक्रवार, 6 सितंबर को एक प्रेजेंटेशन में कहा था कि वह QIP, वॉरंट और प्रमोटर्स की ओर से कैपिटल इनफ्यूजन के माध्यम से 3,200 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इस फंड का इस्तेमाल बंद पड़े एयरक्राफ्ट्स को वापस ऑपरेशनल करने, देनदारी निपटाने, नए एयरक्राफ्ट्स को शामिल करने और अन्य सामान्य उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। स्पाइसजेट ने QIP के माध्यम से 2,500 करोड़ रुपये और पिछले वॉरंट और प्रमोटर्स की ओर से कैपिटल इनफ्यूजन के जरिए 736 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। इस प्लान पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लिया जाना अभी बाकी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।