Spotlight stocks : अनुज सिंघल के पसंदीदा स्टॉक्स जिनमें झटपट हो सकती है बंपर कमाई

अनुज का कहना है कि क्वांट एमएफ मामले में निवेशकों को पेनिक होने की जरूरत नहीं है। ये मामला पूरे सिस्टम में किसी गड़बड़ी से नहीं जुड़ा है। जो गलत हुआ होगा SEBI उसके खिलाफ एक्शन लेगी

अपडेटेड Jun 24, 2024 पर 10:33 AM
Story continues below Advertisement
अनुज ने कहा कि आईसीआईसीआई बैंक का पिछले हफ्ते का प्राइस एक्शन बेहद अच्छा रहा था। स्टॉक 2.5 के राइजिंग चैनल की ओर बढ़ा है

बाजार में आज कमजोरी देखने को मिल रही है। 10.10 बजे के आसपास सेंसेक्स 227.74 अंक या 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 76,982.16 पर और निफ्टी 84.30 अंक या 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 23,416.80 पर दिख रहा था। करीब 1542 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही थी। वहीं, 1639 शेयरों में गिरावट पर कारोबार हो रहा था। जबकि 125 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। ऐसे में आज बाजार में कहां हो सकती है। कमाई इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल ने अपनी राय रखी।

क्वांट एमएफ मामले में निवेशकों को पेनिक होने की जरूरत नहीं

अनुज का कहना है कि क्वांट एमएफ मामले में निवेशकों को पेनिक होने की जरूरत नहीं है। ये मामला पूरे सिस्टम में किसी गड़बड़ी से नहीं जुड़ा है। जो गलत हुआ होगा SEBI उसके खिलाफ एक्शन लेगी। ये मामला फंड से ज्यादा ब्रोकर से संबंधित हो सकता है। Quant की होल्डिंग में काफी लिक्विड शेयर मौजूद हैं। घबराहट में सिर्फ इसलिए शेयर नहीं बेचें क्योंकि Quant उन्हें होल्ड करता है।


एक्सिस बैंक (AXIS BANK): अनुज का कहना है कि एक्सिस बैंक में अच्छा मोमेंटम देखने को मिल रहा है। इस स्टॉक में लगातार तीसरे महीने तेजी देखने को मिल रही है। इसमें 6 महीने की रेंज से ब्रेकआउट देखने को मिला है। 16 साल से ज्यादा का राइजिंग चैनल पार हो रहा है। इसमें शुक्रवार को 5 गुना से ज्यादा का डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिला था। स्टॉक में आगे भी तेजी जारी रहने की उम्मीद है।

Quant MF मामले से घबराने की जरूरत नहीं, आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी गिरावट मुमकिन : अनुज सिंघल

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI BANK) : अनुज ने कहा कि आईसीआईसीआई बैंक का पिछले हफ्ते का प्राइस एक्शन बेहद अच्छा रहा था। स्टॉक 2.5 के राइजिंग चैनल की ओर बढ़ा है। शुक्रवार को इस स्टॉक में 5 गुना से ज्यादा का डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिला। 4.53 करोड़ शेयर की डिलिवरी उठी थी। स्टॉक में पिछले 4 सत्रों से लॉन्ग बिल्डअप या शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली है। आगे स्टॉक में अच्छी तेजी की उम्मीद है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 24, 2024 10:33 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।