सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने बाजार पर बात करते हुए कहा कि Quant MF मामले से निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं है। ये मामला सिस्टम में खराबी का मामला नहीं है। जो गलत हुआ होगा SEBI उसके खिलाफ एक्शन लेगी। ये मामला फंड से ज्यादा ब्रोकर संबंधित हो सकता है। आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ा गिरावट हो सकती है। Quant की होल्डिंग में काफी लिक्विड शेयर मौजूद हैं। घबराहट में सिर्फ इसलिए शेयर नहीं बेचें क्योंकि Quant उन्हें होल्ड करता है।
बता दें कि सेबी ने Quant MF के ठिकानों पर सर्च और सीजर ऑपरेशन किया है। Quant MF के मुंबई और हैदराबाद स्थित ठिकानों पर तलाशी और जब्ती की गई है। 21 जून को Quant से जुड़े डीलर्स और दूसरे लोगों से भी पूछताछ हुई है। सेबी को फ्रंट रनिंग से 20 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाए जाने का शक है। QUANT MF ने माना है कि सेबी ने पूछताछ की है। UANT MF ने ये भी कहा है कि रेगुलेटेर के साथ हर तरह से सहयोग करेंगे। निवेशकों के लिए बेहतर रिस्क-एडजेस्टेड रिटर्न के लिए प्रतिबद्ध है।
निफ्टी पर अपनी रणनीति बताते हुए अनुज ने कहा कि इसके लिए पहला सपोर्ट 23,350-23,398 (शुक्रवार का निचला स्तर, ऑप्शन बेस) पर और बड़ा सपोर्ट 23,123-23,350 (10 और 20 DEMA)पर है। आज निफ्टी में सौदा लेने की जल्दबाजी नहीं करें। 23,398 के ऊपर स्थिरता दिखती है तभी खरीदें। लॉन्ग सौदों का SL आज का निचला स्तर रहेगा। निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 23,500-23,550 पर और अगला बड़ा रजिस्टेंस 23,550-23,650 पर है।
अनुज ने कहा कि बैंक निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 51,225-51,300 (शुक्रवार का निचला स्तर, ऑप्शन बेस) पर और बड़ा सपोर्ट 50,600-51,170 (5 और 10 DEMA) पर है। इसके लिए पहला रजिस्टेंस 51,650-51,750 पर और बड़ा रजिस्टेंस 51,900-52,000 पर है। 51,225 के ऊपर स्थिरता मिलने पर खरीदें। SL दिन के निचले स्तर पर रखें।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।