Get App

1 हफ्ते में 5% से ज्यादा की गिरावट के बावजूद शेयरखान को पसंद आ रहा ये शेयर, क्या आप भी करेंगे निवेश

SRF Share price- ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि आगे कंपनी के चाइना प्लस वन पॉलिसी और मजबूत कैपेक्स प्लान का फायदा मिलेगा

Translated By: Sujata Yadavअपडेटेड Nov 08, 2022 पर 12:41 PM
1 हफ्ते में 5% से ज्यादा की गिरावट के बावजूद शेयरखान को पसंद आ रहा ये शेयर, क्या आप भी करेंगे निवेश
Srf Share price- 1 हफ्ते मे यह स्टॉक 5.19 फीसदी टूटा है जबकि 1 महीने में इसमें 5.25 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है ।

SRF  Share price- स्पेशियलिटी केमिकल  सेगमेंट की कंपनी SRF पर शेयरखान का नजरिया बुलिश नजर आ रहा है। 04 अक्टूबर 2022 को एसआरएफ पर जारी अपने नोट में शेयरखान ने इस स्टॉक में खरीदारी की सिफारिश की है। शेयरखान का कहना है कि वित्त वर्ष 2023 के दूसरी तिमाही के नतीजे कमजोर रहे है। इस अवधि में कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट/ मुनाफे में सालाना आधार पर 15 फीसदी और 12 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है जबकि तिमाही आधार पर इसमें 23 फीसदी और 21 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

इस अवधि में कंपनी की ऑपरेटिंग प्रॉफिट 769 करोड़ रुपये रहा है। जबकि PAT या मुनाफा 481 करोड़ रुपये पर रहा है। कंपनी के टेक्निकल टेक्सटाइल और पैकेजिंग फिल्म के मार्जिन पर दबाव के कारण कंपनी का प्रदर्शन कमजोर रहा है। इस अवधि में कंपनी के फिल्म, पैकेजिंग और एबिट मार्जिन में सालाना आधार पर 913 बेसिस प्वाइंट और तिमाही आधार पर 1031 बेसिस प्वाइंट की गिरावट देखने को मिली है।

शेयर की चाल पर नजर डालें तो 07 नवंबर को SRF एनएसई पर 56.30 रुपये यानी 56.30 फीसदी की गिरावट के साथ 2425.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। 7 नवंबर को इस स्टॉक का डे लो 2,407.40 रुपये का था। जबकि स्टॉक का डे हाई 2,772.00 रुपये का था। स्टॉक का 52 वीक हाई 2,865.00 रुपये है जबकि 52 वीक लो 1,973.10 रुपये का है। 07 नवंबर को स्टॉक का वॉल्यूम 857,058 शेयरों का था। कंपनी का मार्केट कैप 71,909 करोड़ रुपये है।

इस स्टॉक में Amansa Holdings Private Limited ने भी निवेश कर रखा है। स्टॉक मे उनकी 3.65% हिस्सेदारी है। स्टॉक की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते मे यह स्टॉक 5.19 फीसदी टूटा है जबकि 1 महीने में इसमें 5.25 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है । वहीं 3 महीने में यह शेयर 2.91 फीसदी गिरा है। बता दें कि साल 2022 में अब तक इस शेयर में 0.24 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इस तरह 1 साल में यह शेयर 15.56 फीसदी भागा है जबकि 3 साल में इस शेयर में 285.22 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें