SRF Share price- स्पेशियलिटी केमिकल सेगमेंट की कंपनी SRF पर शेयरखान का नजरिया बुलिश नजर आ रहा है। 04 अक्टूबर 2022 को एसआरएफ पर जारी अपने नोट में शेयरखान ने इस स्टॉक में खरीदारी की सिफारिश की है। शेयरखान का कहना है कि वित्त वर्ष 2023 के दूसरी तिमाही के नतीजे कमजोर रहे है। इस अवधि में कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट/ मुनाफे में सालाना आधार पर 15 फीसदी और 12 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है जबकि तिमाही आधार पर इसमें 23 फीसदी और 21 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।