Get App

SRF Stocks: इस साल 40% चढ़ा है यह स्टॉक, क्या अभी इनवेस्ट करने होगी तगड़ी कमाई?

SRF के शेयरों में इस साल (2025) 40 फीसदी से ज्यादा तेजी आई है। कंपनी ने कई चुनौतियों के बावजूद चौथी तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया है। वैश्विक स्थितियां अब भी अनिश्चित दिख रही हैं, लेकिन घरेलू मांग में इम्प्रूवमेंट दिख रहा है। कंपनी के लिए जो मुख्य बाजार में हैं, उनमें भी डिमांड-सप्लाई की स्थिति में इम्प्रूवमेंट के संकेत हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 12, 2025 पर 3:26 PM
SRF Stocks: इस साल 40% चढ़ा है यह स्टॉक, क्या अभी इनवेस्ट करने होगी तगड़ी कमाई?
एसआरएफ का शेयर 12 जून को 0.67 फीसदी की मजबूती के साथ 3,106 रुपये पर था।

एसआरएफ का प्रदर्शन इस साल मार्च में खत्म तिमाही में अच्छा रहा। अच्छे नतीजों से उत्साहित कंपनी ने इस वित्त वर्ष के लिए पूंजीगत खर्च का गाइडेंस बढ़ाकर 2,300 करोड़ रुपये कर दिया है। पहले उसने कैपेक्स के लिए 2,000 करोड़ रुपये का गाइडेंस दिया था। कंपनी दो-तिहाई पूंजीगत खर्च केमिकल्स पर करेगी। इस वित्त वर्ष में कुछ नए प्लांट्स में कामकाज शुरू होने वाला है। इसमें एक स्पेशियलिटी फ्लूरोपॉलीमर्स का प्लांट शामिल है, जिस पर करीबी नजरें होंगी।

चुनौतियों के बावजूद अच्छा प्रदर्शन

SRF के शेयरों में इस साल (2025) 40 फीसदी से ज्यादा तेजी आई है। कंपनी ने कई चुनौतियों के बावजूद चौथी तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया है। वैश्विक स्थितियां अब भी अनिश्चित दिख रही हैं, लेकिन घरेलू मांग में इम्प्रूवमेंट दिख रहा है। कंपनी के लिए जो मुख्य बाजार में हैं, उनमें भी डिमांड-सप्लाई की स्थिति में इम्प्रूवमेंट के संकेत हैं। कंपनी के केमिकल बिजनेस की ग्रोथ साल दर साल आधार पर अच्छी रही है। ऑपरेशन मार्जिन 440 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 31.8 फीसदी पहुंच गया।

चीन से सस्ते आयात ने बढ़ाई मुश्किल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें