एसआरएफ का प्रदर्शन इस साल मार्च में खत्म तिमाही में अच्छा रहा। अच्छे नतीजों से उत्साहित कंपनी ने इस वित्त वर्ष के लिए पूंजीगत खर्च का गाइडेंस बढ़ाकर 2,300 करोड़ रुपये कर दिया है। पहले उसने कैपेक्स के लिए 2,000 करोड़ रुपये का गाइडेंस दिया था। कंपनी दो-तिहाई पूंजीगत खर्च केमिकल्स पर करेगी। इस वित्त वर्ष में कुछ नए प्लांट्स में कामकाज शुरू होने वाला है। इसमें एक स्पेशियलिटी फ्लूरोपॉलीमर्स का प्लांट शामिल है, जिस पर करीबी नजरें होंगी।
