श्री लोटस डेवलपर्स के शेयर 6 अगस्त को शानदार प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। बीएसई में कंपनी का शेयर 179.10 रुपये पर ओपन हुआ। यह शेयर के इश्यू प्राइस से ज्यादा 19.4 फीसदी ज्यादा है। उसके बाद शेयरों में तेजी देखने को मिली। 2:32 बजे शेयर की कीमत 30 फीसदी के उछाल के साथ 195 रुपये चल रही थी। सवाल है कि क्या अच्छी लिस्टिंग गेंस का फायदा उठाने के लिए शेयरों को बेच देना चाहिए, अपने पास बनाए रखना चाहिए या सेकेंडरी मार्केट से इस स्टॉक को खरीदना चाहिए?
कमजोर बाजार में भी शानदार लिस्टिंग
मेहता इक्विटीज के सीनियर वीपी प्रशांत तापसे ने कहा कि उतार-चढ़ाव वाले बाजार में भी Sri Lotus Developers के शेयरों की लिस्टिंग उम्मीद के मुताबिक अच्छे प्रीमियम के साथ हुई। कंपनी के आईपीओ को इनवेस्टर्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इससे संकेत मिलता है कि कंपनी की बिजनेस स्ट्रेटेजी और प्रीमियम रियल एस्टेट मार्केट में मजबूत स्थिति पर निवेशकों को भरोसा है। उन्होंने कहा कि कंपनी मुंबई के हाई-वैल्यू रेजिडेंशियल मार्केट में ग्रोथ के मौकों का फायदा उठाने की स्थिति में है।
लंबी अवधि में मिल सकता है शानदार रिटर्न
उन्होंने कहा कि हमारी सलाह इस स्टॉक में निवेश बनाए रखने की है। कंपनी को प्रीमियम हाउसिंग की स्ट्रॉन्ग ग्रोथ स्टोरी का फायदा मिलेगा। जिन लोगों ने आईपीओ में बोली लगाई थी और उन्हें स्टॉक एलॉट नहीं हुए, वे इंतजार करो और देखो की नीति अपना सकते हैं। इसकी वजह है कि आगे अगर शेयरों में गिरावट आती है तो वह शेयरों में निवेश का अच्छा मौका होगा। मार्केट का सेंटिमेंट कमजोर है। ऐसे में स्टॉक पर गिरावट का असर पड़ सकता है।
अल्ट्रा और अल्ट्रा लग्जी प्रॉपर्टी पर फोकस
श्री लोटस डेवलपर्स मुंबई की रियल एस्टेट कंपनी है। इसका फोकस लग्जरी और अल्ट्रा लग्जरी रेजिडेंशियल और कमर्शियल रीडवेलपमेंट प्रोजेक्ट्स पर रहता है। इस आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला था। यह 74.10 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल कैटेगरी में भी यह इश्यू 21 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि श्री लोटस उन कुछ कंपनियों में से एक है, जिसकी लिस्टिंग कमजोर बाजार में भी प्रीमियम पर हुई है। उसके बाद पूरे दिन शेयरों में तेजी जारी है।