श्री लोटस डेवलपर्स के शेयर 6 अगस्त को शानदार प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। बीएसई में कंपनी का शेयर 179.10 रुपये पर ओपन हुआ। यह शेयर के इश्यू प्राइस से ज्यादा 19.4 फीसदी ज्यादा है। उसके बाद शेयरों में तेजी देखने को मिली। 2:32 बजे शेयर की कीमत 30 फीसदी के उछाल के साथ 195 रुपये चल रही थी। सवाल है कि क्या अच्छी लिस्टिंग गेंस का फायदा उठाने के लिए शेयरों को बेच देना चाहिए, अपने पास बनाए रखना चाहिए या सेकेंडरी मार्केट से इस स्टॉक को खरीदना चाहिए?