Get App

Star Health के शेयरों को लगा 4% का झटका, एक नोटिस ने बिगाड़ा सेंटिमेंट

Star Health and Allied Insurance Company Share Price: IRDAI वक्त-वक्त पर इंश्योरेंस कंपनियों के इंस्पेक्शन करती रहती है और फिर ऑब्जर्वेशंस जारी करती है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसे कारण बताओ नोटिस का जवाब, सपोर्टिंग डॉक्युमेंट्स के साथ 21 दिन में देना है

Ritika Singhअपडेटेड Dec 09, 2024 पर 4:12 PM
Star Health के शेयरों को लगा 4% का झटका, एक नोटिस ने बिगाड़ा सेंटिमेंट
स्टार हेल्थ का शेयर बीएसई पर 9 दिसंबर को 5 प्रतिशत तक लुढ़ककर 463.95 रुपये के लो तक गया।

Star Health and Allied Insurance Company Stock Price: बीमा सेक्टर की कंपनी स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस कंपनी के शेयरों में 9 दिसंबर को 4 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। इसकी अहम वजह रही इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (IRDAI) की ओर से जारी हुआ कारण बताओ नोटिस। कंपनी ने शुक्रवार, 6 दिसंबर को शेयर बाजारों को इस नोटिस के 4 दिसंबर को मिलने की जानकारी दी थी।

कहा था कि नोटिस IRDAI की ओर से 31 जनवरी 2022 से लेकर 11 फरवरी 2022 की अवधि में किए गए जनरल इंस्पेक्शन और ऑब्जर्वेशंस पर कंपनी की ओर से सौंपे गए कमेंट्स बेस्ड है। कारण बताओ नोटिस में मेंशन किए गए कंपनी द्वारा कथित उल्लंघन IRDAI के विभिन्न रेगुलेशंस और दिशानिर्देशों से संबंधित हैं।

Star Health का शेयर बीएसई पर 9 दिसंबर को 5 प्रतिशत तक लुढ़ककर 463.95 रुपये के लो तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 4 प्रतिशत गिरावट के साथ 468.50 रुपये पर सेटल हुआ। 3 महीनों में शेयर 25 प्रतिशत टूटा है। एक साल में 17 प्रतिशत नीचे आया है। स्टार हेल्थ में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 57.69 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

21 दिनों में स्टार हेल्थ को देना है जवाब

सब समाचार

+ और भी पढ़ें