नारनोलिया सिक्योरिटीज के को-फाउंडर और चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफीसर (सीआईओ) शैलेंद्र कुमार को लगता है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से 3 मई को ब्याज दरों में एक चौथाई फीसदी की बढ़त के बाद रेट हाइक साइकिल पर विराम लगने की काफी ज्यादा संभावना है। अमेरिका में रीजनल बैंक भारी दबाव में है। इसकी वजह से फेड अब ब्याज दरों में बढ़त पर ठहराव ला सकता है।