Steel Stocks: इस साल स्टील स्टॉक्स ने निवेशकों को काफी निराश किया। अब अगले साल भी स्थिति अच्छी नहीं दिख रही है। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनले (Morgan Stanley) के मुताबिक अगले साल 2024 में भी स्टील शेयरों की चाल सुस्त रह सकती है। कमजोर वैश्विक मैक्रो, घरेलू स्तर पर सप्लाई बढ़ने के चलते मांग सुस्त होने और बेहतर वैल्यूएशन नहीं होने के चलते ब्रोकरेज स्टील सेक्टर में सुस्ती की आशंका जता रहे हैं। इसके अलावा मॉर्गन स्टैनले ने चार दिग्गज स्टील बनाने वाली कंपनियों के लिए जो टारगेट प्राइस रखा है, वह भी इस सेक्टर में सुस्ती का संकेत दे रहा है।
क्या है Steel Stocks के लिए टारगेट
ब्रोकरेज फर्म ने टाटा ग्रुप (Tata Group) की स्टील कंपनी टाटा स्टील को 120 रुपये के टारगेट प्राइस पर इक्वल वेट रेटिंग दी है जो शुक्रवार के क्लोजिंग प्राइस से करीब 7 फीसदी डाउनसाइड है। इसी प्रकार स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) की भी इक्वल-वेट रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस 85 रुपये है जो शुक्रवार के क्लोजिंग प्राइस से 13 फीसदी से भी अधिक डाउनसाइड है।
वहीं ब्रोकरेज ने जिंदल स्टील एंड पावर (Jindal Steel & Power) के लिए जो टारगेट रखा है, वह तो शुक्रवार के क्लोजिंग प्राइस के हिसाब से 23 फीसदी से भी अधिक डाउनसाइड है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस 525 रुपये पर फिक्स किया है। JSW Steel की बात करें तो इसे 620 रुपये के टारगेट प्राइस पर अंडरवेट रेटिंग दी है। यह टारगेट शुक्रवार के क्लोजिंग प्राइस से 26 फीसदी से भी अधिक डाउनसाइड है।
चारों स्टॉक्स की सालाना उतार-चढ़ाव की स्थिति
JSW Steel की बात करें तो इसके शेयर कुछ दिन पहले 8 दिसंबर 2023 को रिकॉर्ड हाई 853.10 रुपये पर थे और यह 16 मार्च 2023 को एक साल के निचले स्तर 649.75 रुपये पर था। जिंदल स्टील एंड पावर कुछ महीने पहले 15 सितंबर 2023 को 11 साल के हाई 722.15 रुपये पर पहुंचा था। 25 मई 2023 को यह एक साल के निचले लेवल 503 रुपये पर था। टाटा स्टील की बात करें तो 18 सितंबर 2023 को यह एक साल के हाई 134.85 रुपये और पिछले साल 26 दिसंबर 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 101.60 रुपये पर था। सेल के शेयर पिछले साल 26 दिसंबर 2022 को एक साल के निचले स्तर 73.80 रुपये और 4 सितंबर 2023 को एक साल के हाई 103.59 रुपये पर थे।
(सभी भाव बीएसई पर के हैं।)
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।