स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (SWREL) के शेयरों में 1 दिसंबर को 5.5 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। BSE पर शेयर 238.35 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 1.4 प्रतिशत बढ़त के साथ 229.25 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसे अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड से लगभग 1,381 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। साथ ही उसने अदाणी ग्रीन के साथ 5 साल का स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फ्रेमवर्क एग्रीमेंट किया है।
SWREL का कहना है कि अदाणी ग्रीन से मिला ऑर्डर गुजरात के खावड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क में 3 सोलर पावर प्रोजेक्ट्स के लिए बैलेंस ऑफ सिस्टम पैकेज को लेकर है। इस ऑर्डर में सामान और ऑनसाइट सर्विसेज की सप्लाई शामिल है। ऑर्डर की कुल वैल्यू टैक्स को छोड़कर लगभग 1,381 करोड़ रुपये है। SWREL अभी खावड़ा इलाके में 6 GW प्रोजेक्ट कर रही है।
इस नए ऑर्डर के साथ SWREL को मौजूदा वित्त वर्ष 2026 में अब तक 6,450 करोड़ रुपये से ज्यादा के ऑर्डर हासिल हो चुके हैं। SWREL एंड टू एंड रिन्यूएबल इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है। यह यूटिलिटी स्केल सोलर, फ्लोटिंग सोलर, हाइब्रिड एंड एनर्जी स्टोरेज और विंड सॉल्यूशंस के लिए EPC सर्विसेज देती है।
एक साल में SWREL शेयर 53 प्रतिशत टूटा
स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी का मार्केट कैप 5300 करोड़ रुपये हो गया है। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 45.72 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर एक साल में 53 प्रतिशत नीचे आया है। 3 महीनों में कीमत 14 प्रतिशत लुढ़की है। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 526 रुपये है, जो 9 दिसंबर 2024 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 216.05 रुपये 7 अप्रैल 2025 को देखा गया।
अक्टूबर 2025 में ब्रोकरेज नुवामा ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ 390 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया था। सितंबर 2025 तिमाही में स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 1,276 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2025 में रेवेन्यू 5,387 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था।
Disclaimer:मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।