Get App

Sterling and Wilson Renewable Energy को अदाणी ग्रीन से ₹1381 करोड़ का ऑर्डर, शेयर उछला

Sterling and Wilson Renewable Energy Share Price: इस नए ऑर्डर के साथ SWREL को मौजूदा वित्त वर्ष में अब तक 6,450 करोड़ रुपये से ज्यादा के ऑर्डर हासिल हो चुके हैं। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 45.72 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 4:26 PM
Sterling and Wilson Renewable Energy को अदाणी ग्रीन से ₹1381 करोड़ का ऑर्डर, शेयर उछला
SWREL यूटिलिटी स्केल सोलर, फ्लोटिंग सोलर, हाइब्रिड एंड एनर्जी स्टोरेज और विंड सॉल्यूशंस के लिए EPC सर्विसेज देती है।

स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (SWREL) के शेयरों में 1 दिसंबर को 5.5 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। BSE पर शेयर 238.35 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 1.4 प्रतिशत बढ़त के साथ 229.25 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसे अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड से लगभग 1,381 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। साथ ही उसने अदाणी ग्रीन के साथ 5 साल का स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फ्रेमवर्क एग्रीमेंट किया है।

SWREL का कहना है कि अदाणी ग्रीन से मिला ऑर्डर गुजरात के खावड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क में 3 सोलर पावर प्रोजेक्ट्स के लिए बैलेंस ऑफ सिस्टम पैकेज को लेकर है। इस ऑर्डर में सामान और ऑनसाइट सर्विसेज की सप्लाई शामिल है। ऑर्डर की कुल वैल्यू टैक्स को छोड़कर लगभग 1,381 करोड़ रुपये है। SWREL अभी खावड़ा इलाके में 6 GW प्रोजेक्ट कर रही है।

इस नए ऑर्डर के साथ SWREL को मौजूदा वित्त वर्ष 2026 में अब तक 6,450 करोड़ रुपये से ज्यादा के ऑर्डर हासिल हो चुके हैं। SWREL एंड टू एंड रिन्यूएबल इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है। यह यूटिलिटी स्केल सोलर, फ्लोटिंग सोलर, हाइब्रिड एंड एनर्जी स्टोरेज और विंड सॉल्यूशंस के लिए EPC सर्विसेज देती है।

एक साल में SWREL शेयर 53 प्रतिशत टूटा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें