Get App

Stock Crash: पांच ही दिन में ₹1240 करोड़ साफ, इस प्रस्ताव के वापस होने पर और बढ़ी बिकवाली, आपको भी लगा झटका?

Stock Crash: इस रियल एस्टेट डेवलपर के शेयरों में पिछले कुछ समय से बिकवाली का भारी दबाव दिख रहा था। हालांकि जब इसने प्रिफरेंशियल इश्यू के प्रस्ताव को वापस लेने का ऐलान किया तो इसकी गिरावट और बढ़ गई। इस गिरावट के साथ पांच ही दिन में शेयर 28% टूट गए और निवेशकों के ₹1240 करोड़ साफ हो गए। चेक करें कि क्या आपके भी पोर्टफोलियो में है यह शेयर?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 3:53 PM
Stock Crash: पांच ही दिन में ₹1240 करोड़ साफ, इस प्रस्ताव के वापस होने पर और बढ़ी बिकवाली, आपको भी लगा झटका?
Hubtown ने बुधवार 10 दिसंबर की रात एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया कि मार्केट की मौजूदा परिस्थितियों में निवेशकों ने प्रस्तावित प्रिफरेंशियल इश्यू में हिस्सा लेने को लेकर उत्साह नहीं दिखाया। इस कारण इसके शेयरों की बिकवाली और बढ़ गई।

Stock Crash: रियल एस्टेट डेवलपर हबटाउन के शेयरों में आज लगातार पांचवे दिन कारोबारी दिन बिकवाली की तेज आंधी चली। कंपनी ने शेयरों के प्रस्तावित प्रिफरेंशियल शेयरों को वापस लेने का फैसला किया तो लगातार चार दिनों से कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में चली आ रही इसकी गिरावट आज भी जारी रही। आज के इंट्रा-डे के निचले स्तर के हिसाब से पांच दिन में इसके शेयर 28% से अधिक टूट गए और निवेशकों के ₹1240 करोड़ साफ हो गए। अभी की बात करें तो आज हबटाउन के शेयर बीएसई पर आज 8.79% की गिरावट के साथ ₹229.90 (Hubtown Share Price) पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में आज यह 13.37% फिसलकर ₹218.35 तक आ गया था।

Hubtown ने क्यों लिया प्रिफरेंशियल शेयरों से जुड़ा प्रस्ताव वापस?

हबटाउन ने बुधवार 10 दिसंबर की रात एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया कि मार्केट की मौजूदा परिस्थितियों में निवेशकों ने प्रस्तावित प्रिफरेंशियल इश्यू में हिस्सा लेने को लेकर उत्साह नहीं दिखाया। इस कारण कंपनी ने 1,46,80,249 शेयरों के इस इश्यू को वापस लेने का फैसला किया। इस प्रस्ताव को कंपनी के बोर्ड ने 30 अगस्त को हुई बैठक में मंजूरी दी थी। कंपनी ने आगे कहा कि शेयरों के प्रिफरेंशियल इश्यू के प्रस्ताव को रद्द करने के फैसले का कंपनी के कारोबार पर खास असर नहीं पड़ेगा।

और भी जानकारी दी है हबटाउन ने

सब समाचार

+ और भी पढ़ें