Stock Crash: रियल एस्टेट डेवलपर हबटाउन के शेयरों में आज लगातार पांचवे दिन कारोबारी दिन बिकवाली की तेज आंधी चली। कंपनी ने शेयरों के प्रस्तावित प्रिफरेंशियल शेयरों को वापस लेने का फैसला किया तो लगातार चार दिनों से कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में चली आ रही इसकी गिरावट आज भी जारी रही। आज के इंट्रा-डे के निचले स्तर के हिसाब से पांच दिन में इसके शेयर 28% से अधिक टूट गए और निवेशकों के ₹1240 करोड़ साफ हो गए। अभी की बात करें तो आज हबटाउन के शेयर बीएसई पर आज 8.79% की गिरावट के साथ ₹229.90 (Hubtown Share Price) पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में आज यह 13.37% फिसलकर ₹218.35 तक आ गया था।
