Mangalam Drugs Shares: फार्मा सेक्टर की कंपनी मंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक्स के शेयरों में पिछले दो दिनों से भारी बिकवाली देखने को मिल रही है। कंपनी के दो बैंक लोन पर डिफॉल्ट की जानकारी सामने आने के बाद शेयर लगातार गिरावट में है। गुरुवार 20 नवंबर को कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 13% से अधिक टूट गए। इसके साथ ही पिछले दो दिनों में इस शेयर का 23% तक गिर चुका है।
कंपनी के शेयरों ने गुरुवार को 47.27 रुपये का अपना नया 52-वीक लो भी छुआ। यह पिछले साल नवंबर में बने 128.01 रुपये के 52-वीक हाई से करीब 63% नीचे है। हालांकि दिन के अंत में शेयर में मामूली रिकवरी हुई और यह 48.43 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
दो दिन में 20 करोड़ का मार्केट कैप साफ
कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि पहला लोन 4.15 करोड़ रुपये का है, जो इसने बैंक ऑफ महाराष्ट्र से लिया है। इसकी ड्यू डेट 17 अक्टूबर थी। वहीं दूसरा लोन 3.50 करोड़ रुपये है, जो बैंक ऑफ बड़ौदा से है। इसकी ड्यू डेट 20 अक्टूबर थी। दोनों लोन पर 30 दिन से अधिक का डिफॉल्ट हो चुका है।
कंपनी का कहना है कि उनका बिज़नेस काफी हद तक उन फंड्स पर निर्भर था जो यूएस एड (US Aid) के जरिए HIV, T8, मलेरिया आदि के इलाज के लिए मिलते थे। लेकिन डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिकी सरकार ने हाल ही में US Aid के तहत दिए जाने वाले तमाम फंड्स को बंद कर दिया। इसके चलते कंपनी के ऑर्डर्स में भारी गिरावट आई है।
कंपनी ने कहा कि वह बैंकों से लोन रीस्ट्रक्चरिंग की मांग कर रही है और दिसंबर 2025 के मध्य तक नया प्लान जमा करेगी। साथ ही ओवरड्यू लोन जल्द चुकाने की तैयारी की जा रही है।
तिमाही नतीजों में भी देरी
मंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक्स ने 13 नवंबर को एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए बताया कि कंपनी की दूसरी तिमाही (Q2 FY26) के नतीजों की घोषणा में देरी हो रही है। कंपनी ने बताया “कुछ अपरिहार्य कारणों के चलते, 30 सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणाम अभी तक अंतिम रूप नहीं ले पाए हैं। इसी वजह से हम इन अनऑडिटेड परिणामों को 14 नवंबर 2025 तक स्टॉक एक्सचेंज में जमा नहीं कर सकेंगे।”
कंपनी ने आगे कहा कि वे इन नतीजों को जल्द से जल्द पूरा करने की दिशा में गंभीर प्रयास कर रहे हैं ताकि न्यूनतम देरी के साथ इन्हें एक्सचेंज पर जारी किया जा सके।
मंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक्स के शेयर पिछले 5 दिनों में 20% से अधिक टूट चुके हैं। वहीं पिछले एक महीने में गिरावट 31% तक पहुंच गई है। साल 2025 में अब तक शेयर 60% नीचे आ चुका है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।