क्या बीएसई सेबी के सर्कुलर की अनदेखी कर रहा है? कुछ मार्केट पार्टिसिपेंट्स ने बीएसई पर यह आरोप लगाया है। बीएसई ने इस आरोप को खारिज किया है। बीएसई पर आरोप यह है कि वह हाई-वैल्यू ब्लू-चिप स्टॉक्स के लिए कम फीस ले रहा है, जबकि दूसरे स्टॉक्स में कम वॉल्यूम ट्रेड पर ज्यादा फीस ले रहा है। इसका मतलब यह है कि बीएसई वॉल्यूम और स्टॉक्स की कैटेगरी के आधार पर फीस वसूल रहा है। आइए इस पूरे मामले को समझते हैं।
