Get App

Stock in Focus: केमिकल कंपनी स्टॉक स्प्लिट के साथ दे रही बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट के साथ जानिए पूरी डिटेल

Stock in Focus: स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी स्टॉक स्प्लिट के साथ बोनस शेयर दे रही है। उसने रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 26% की गिरावट आई है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 27, 2025 पर 6:28 PM
Stock in Focus: केमिकल कंपनी स्टॉक स्प्लिट के साथ दे रही बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट के साथ जानिए पूरी डिटेल
Fineotex Chemical का शेयर सोमवार को NSE पर 0.9% गिरकर ₹253.95 पर बंद हुआ।

Stock in Focus: स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली Fineotex Chemical Ltd स्टॉक स्प्लिट करने के साथ बोनस शेयर देने वाली है। कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है, जो 31 अक्टूबर 2025 है। इस दिन यह तय होगा कि किन निवेशकों को कंपनी के स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर का फायदा मिलेगा। यह फैसला कंपनी की एक्स्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) में 25 अक्टूबर को मंजूर किया गया था।

क्या है कंपनी की योजना

Fineotex Chemical ने BSE और NSE को दी जानकारी में बताया कि शेयरहोल्डर्स ने ₹2 फेस वैल्यू वाले एक शेयर को तोड़कर ₹1 फेस वैल्यू वाले दो शेयरों में बदलने की मंजूरी दी है।

इसके बाद कंपनी हर एक शेयर पर चार बोनस शेयर देगी। यानी अगर किसी निवेशक के पास एक शेयर है, तो स्प्लिट के बाद उसके दो शेयर हो जाएंगे, और उन दो शेयरों पर उसे कुल आठ बोनस शेयर मिलेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें