Stock in Focus: स्टील प्रोडक्ट्स बनाने वाली Goodluck India Ltd ने गुरुवार (20 नवंबर) को बताया कि उसकी सहायक कंपनी Goodluck Defence and Aerospace Limited को 6 मिलियन डॉलर (53.23 करोड़ रुपये) का एक नया निर्यात ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर 155mm M107 रेडी-टू-फिल शेल्स की सप्लाई के लिए है।
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, 'Goodluck Defence and Aerospace Limited को 155mm M107 रेडी-टू-फिल शेल्स की सप्लाई के लिए 6 मिलियन डॉलर का निर्यात ऑर्डर मिला है।'
रेवेन्यू गाइडेंस पहले ही घटाई गई थी
इस साल सितंबर में Goodluck India ने FY26 के लिए अपनी रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस कम की थी। कंपनी ने कहा था कि ग्लोबल अनिश्चितताओं और टैरिफ चुनौतियों के कारण अब वह लगभग 12% ग्रोथ की उम्मीद कर रही है, जबकि पहले लक्ष्य 20% था। हालांकि मार्जिन में सुधार होने की संभावना जताई गई है।
अमेरिका से टैरिफ का असर कम होने की उम्मीद
Goodluck India के CMD एमसी गर्ग के मुताबिक, 'हम 20% ग्रोथ की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन भू-राजनीतिक तनाव और टैरिफ की समस्याओं के कारण यह करीब 12% रह सकती है।'
उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिका कंपनी की कुल रेवेन्यू में लगभग 8% योगदान देता है और उनके निच कैटेगरी वाले एक्सपोर्ट प्रोडक्ट्स उन्हें बड़े टैरिफ प्रभावों से बचा सकते हैं।
डिफेंस बिजनेस बनेगा ग्रोथ इंजन
Goodluck India के रेवेन्यू में फिलहाल डिफेंस का योगदान सिर्फ 2% है, लेकिन FY26 में इसके 5-6% तक पहुंचने की उम्मीद है। यह बढ़त खास तौर पर कंपनी के बहुप्रतीक्षित बुलेट शेल प्रोजेक्ट से मिलेगी।
गर्ग के अनुसार, 'पूरा प्लान तैयार है, सिर्फ इंडस्ट्रियल लाइसेंस का इंतजार है… यह कंपनी के लिए गेम चेंजर होगा।' यह प्रोजेक्ट चालू होने पर हर साल ₹300-350 करोड़ की आय ला सकता है। तीन साल में इसे बढ़ाकर ₹700 करोड़ तक किया जा सकता है।
कंपनी का बैकग्राउंड और मौजूदगी
1986 में स्थापित Goodluck India ने डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग, हाई-एंड फोर्जिंग्स, हाई-स्पीड रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए हेवी फैब्रिकेशन और ऑटो सेक्टर के लिए प्रिसिजन ट्यूबिंग में मजबूत मौजूदगी बनाई है। कंपनी की कमान पहले-पीढ़ी के टेक्नोप्रेन्योर महेश चंद्र गर्ग के हाथों में है।
Goodluck India के शेयर का हाल
Goodluck India Ltd का शेयर गुरुवार को BSE पर 1.32% की गिरावट के साथ ₹1,169.90 पर बंद हुआ। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 23.62% का रिटर्न दिया है। वहीं, एक साल में इसने 21.52% रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 3.90 हजार करोड़ रुपये है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।