Stock Market: बाजार की शुरुआत आज सुस्ती के साथ होने के संकेत मिल रहे है। 3 जुलाई को पहली बार सेंसेक्स ने 65000 को पार करते हुए नई रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल की। इंडेक्स को तेल-गैस और फाइनेंशियल शेयरों से जोरदार सपोर्ट मिला। कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 486.49 अंक या 0.75 फीसदी बढ़कर 65205.05 पर और निफ्टी 133.50 अंक या 0.70 फीसदी बढ़कर 19322.50 पर बंद हुआ है। ऐसे में निफ्टी-बैंक निफ्टी पर क्या होनी चाहिए आपकी निवेश रणनीति आइए जानते है क्या है वीरेंद्र कुमार की राय।