Get App

Stock Market: बाजार खुलने से पहले जानें निफ्टी-बैंक निफ्टी में किन लेवल्स पर मिलेगा मोटा मुनाफा

बैंक निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 45360-45470 और बड़ा रेजिस्टेंस 45590-45640/45790 पर है। पहला बेस 45040-44884 का और बड़ा बेस 44786-44650 पर है। कल PSU बैंकों ने तेजी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। SBI, BOB और केनरा बैंक का ओपन इंटरेस्ट बढ़ा। 45000 के ऊपर बंद हुआ

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Jul 04, 2023 पर 8:34 AM
Stock Market: बाजार खुलने से पहले जानें निफ्टी-बैंक निफ्टी में किन लेवल्स पर मिलेगा मोटा मुनाफा
निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 19371/19405-19435 और बड़ा रेजिस्टेंस 19478-19491/19511 पर है।

Stock Market: बाजार की शुरुआत आज सुस्ती के साथ होने के संकेत मिल रहे है। 3 जुलाई को पहली बार सेंसेक्स ने 65000 को पार करते हुए नई रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल की। इंडेक्स को तेल-गैस और फाइनेंशियल शेयरों से जोरदार सपोर्ट मिला। कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 486.49 अंक या 0.75 फीसदी बढ़कर 65205.05 पर और निफ्टी 133.50 अंक या 0.70 फीसदी बढ़कर 19322.50 पर बंद हुआ है। ऐसे में निफ्टी-बैंक निफ्टी पर क्या होनी चाहिए आपकी निवेश रणनीति आइए जानते है क्या है वीरेंद्र कुमार की राय।

निफ्टी पर रणनीति

निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 19371/19405-19435और बड़ा रेजिस्टेंस 19478-19491/19511 पर है। पहला बेस 19285-19233 का और बड़ा बेस 19190-19141 पर है। बाजार में कल मजबूत मोमेंटम रहा। RIL और सरकारी बैंकों में तेजी रही । FIIs के आंकड़े मजबूत लेकिन DIIs की थोड़ी मुनाफावसूली की है। 19400-19500 जोन में कॉल राइटर्स जमें है।जबकि 19300-19200 जोन पर पुट राइटर्स जमें है। 19371-19405 से 19285-19233 के बीच कंसोलिडेशन संभव है। इंट्राडे ट्रेडर्स पहले बेस में गिरावट पर खरीदें। 19371-19405 पर फौरी रेजिस्टेंस है अगर यह रजिस्टेंस पार हुआ तो 19435-19478 का स्तर संभव है। कम वॉल्यूम में ट्रेड करें, सख्त SL लगाएं। बाजार अपने मूविंग एवरेज से बहुत दूर चला गया है, सतर्क रहें।

बैंक निफ्टी पर रणनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें