Closing Bell: रिकॉर्ड ऊंचाई पर Sensex-Nifty, चार दिन में निवेशकों ने कमाए ₹11 लाख करोड़

Stock Market Closing Bell: स्टॉक मार्केट में आज लगातार चौथे दिन खरीदारी का रुझान रहा और घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। बाजार की तेजी में चार दिन में निवेशकों की पूंजी 11.11 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है। आज सेंसेक्स पहली बार 72 हजार और निफ्टी पहली बार 21600 के पार पहुंचकर बंद हुआ है

अपडेटेड Dec 27, 2023 पर 9:55 PM
Story continues below Advertisement

Stock Market Closing Bell: स्टॉक मार्केट में आज लगातार चौथे दिन खरीदारी का रुझान रहा और घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। बाजार की तेजी में निवेशकों ने आज 2.39 लाख करोड़ रुपये कमा लिए। वहीं चार दिन में निवेशकों की पूंजी 11.11 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है। अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो सेंसेक्स आज 0.98 फीसदी की बढ़त के साथ 72038.43 और निफ्टी 1 फीसदी की मजबूती के साथ 21654.75 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स पहली बार 72 हजार और निफ्टी पहली बार 21600 के पार पहुंचकर बंद हुआ है।

मार्केट को आज लगभग हर सेक्टर के शेयरों से सपोर्ट मिला। HDFC Bank के चेयरमैन अतनु चक्रवर्ती की नियुक्ति को फिर से मंजूरी मिली है जिसके चलते इसके शेयर 1% से अधिक उछल गए। हैवीवेट शेयर होने के चलते इंडेक्सों को इससे सपोर्ट मिला। आज निफ्टी के मीडिया और ऑयल एंड गैस को छोड़ सभी सेक्टर के इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। हालांकि इनमें भी गिरावट आधे फीसदी से कम ही रही। निफ्टी बैंक आज 1.20 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

2024 में इन आठ बैंकों के बदलेंगे एमडी-सीईओ, चेक करें पूरी लिस्ट


निवेशकों ने आज कमाए 2.39 लाख करोड़ रुपये

बाजार की तेजी के चलते आज निवेशकों को शानदार मुनाफा हुआ। एक कारोबारी दिन पहले यानी 26 दिसंबर 2023 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 358.92 लाख करोड़ रुपये था। आज यानी 27 दिसंबर 2023 को यह उछलकर 361.31 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी में आज 2.39 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। वहीं 20 दिसंबर को मार्केट कैप का यह आंकड़ा 350.20 लाख करोड़ रुपये था यानी कि चार दिनों में मार्केट की तेजी में निवेशकों ने 11.11 लाख करोड़ रुपये कमाए हैं।

Sensex के 28 शेयर ग्रीन जोन में बंद

सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें से 28 आज ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। इसमें सबसे अधिक तेजी आज अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा मोटर्स में रही। वहीं दूसरी तरफ आज एनटीपीसी और टेक महिंद्रा में सबसे अधिक गिरावट रही। नीचे सेंसेक्स पर लिस्टेड सभी शेयरों के लेटेस्ट भाव और आज उतार-चढ़ाव की डिटेल्स देख सकते हैं-

sensex

361 शेयर एक साल के हाई पर

बीएसई पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसके 3914 शेयरों की आज ट्रेडिंग हुई जिसमें से 1993 में तेजी रही, 1815 में गिरावट और 106 में कोई बदलाव ही नहीं हुआ। वहीं 361 शेयरों ने 52 हफ्ते का हाई छू लिया और 18 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गए। इसके अलावा 10 शेयर अपर सर्किट पर चले गए तो 3 शेयर लोअर सर्किट पर आ गए।

bse

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।