Get App

Stock market crash: अगर आप बड़े लॉस में हैं तो जानिए आपको अभी क्या करना चाहिए

Stock market crash: कुछ ही महीनों में स्टॉक मार्केट की तस्वीर बदल गई है। सितंबर के आखिर तक मार्केट रोजाना तेजी के नए-नए रिकॉर्ड बना रहा था। अब मार्केट रोजाना गिरावट की वजह से सुर्खियों में हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनवेस्टर्स की परीक्षा बाजार में गिरावट के दौरान होती है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Mar 03, 2025 पर 11:39 AM
Stock market crash: अगर आप बड़े लॉस में हैं तो जानिए आपको अभी क्या करना चाहिए
निफ्टी 50 अपने ऑल-टाइम हाई से करीब 16 फीसदी गिर चुका है। मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स दिसंबर 2024 के अपने-अपने पीक से क्रमश: 22 फीसदी और 25 फीसदी टूट चुके हैं।

छह महीनों में मार्केट में काफी कुछ हो गया। सितंबर 2024 तक इंडियन मार्केट्स में रोजाना नए रिकॉर्ड बन रहे थे। लेकिन, उसके बाद मार्केट में एकतरफा गिरावट शुरू हो गई। छोटी-बड़ी हर कंपनी के स्टॉक धराशायी हो गए। इस बिकवाली की वजह से निफ्टी 50 अपने ऑल-टाइम हाई से करीब 16 फीसदी गिर चुका है। मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स दिसंबर 2024 के अपने-अपने पीक से क्रमश: 22 फीसदी और 25 फीसदी टूट चुके हैं। इससे इनवेस्टर्स के पोर्टफोलियो को बड़ा झटका लगा है।

बड़ी गिरावट में होती है निवेशक के धैर्य की परीक्षा

बड़े निवेशकों की धैर्य की परीक्षा मार्केट में बड़ी गिरावट के दौरान होती है। SIP कैंसिलेशन की संख्या से इस बात का संकेत मिलता है। सवाल है कि निवेशकों को ऐसी गिरावट में क्या करना चाहिए? इस सवाल का कोई एक जवाब नहीं है, लेकिन कई गिरावट देख चुके एक्सपर्ट्स की सलाह आपके काम आ सकती हैं।

एसेट ऐलोकेशन पर फोकस बनाए रखना होगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें