Stock Market News: भारतीय शेयर बाजारों में आज 27 मई को तेज गिरावट देखने को मिली। इसके साथ ही बाजार में पिछले दो दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया। कमजोर ग्लोबल संकेतों और ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली के चलते बाजार में चौतरफा गिरावट देखी गई। दोपहर 2.30 बजे के करीब सेंसेक्स 991.50 अंक या 1.21 प्रतिशत गिरकर 81,184.95 के स्तर पर आ गया। वहीं, निफ्टी भी 270.50 अंकों या 1.08 प्रतिशत टूटकर 24,730.65 के स्तर तक फिसल गया। निफ्टी पर अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और ICICI बैंक के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली।