Get App

Stock Market Crash: शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन क्रैश! सेंसेक्स 570 अंक टूटकर बंद, डूब गए ₹2.10 लाख करोड़

भारतीय शेयर बाजार 13 जून को लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 573 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी गिरकर 24,750 के नीचे आ गया। इसके चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू आज करीब 2 लाख करोड़ रुपये डूब गई। ईरान पर इजराइल के हमले और क्रूड ऑयल के दाम में उछाल से निवेशकों की चिंता बढ़ी, जिससे बाजार पर दबाव बना रहा।

Vikrant singhअपडेटेड Jun 13, 2025 पर 5:26 PM
Stock Market Crash: शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन क्रैश! सेंसेक्स 570 अंक टूटकर बंद, डूब गए ₹2.10 लाख करोड़
Share Market Today: BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज घटकर 447.48 लाख करोड़ हो गया

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार 13 जून को लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 573 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी गिरकर 24,750 के नीचे आ गया। इसके चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू आज करीब 2 लाख करोड़ रुपये डूब गई। ईरान पर इजराइल के हमले और क्रूड ऑयल के दाम में उछाल से निवेशकों की चिंता बढ़ी, जिससे बाजार पर दबाव बना रहा। लगभग सभी प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 0.30 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। इंडिया वोलाटिलिटी इंडेक्स (India VIX) 7 प्रतिशत से ज्यादा उछल गया, जो निवेशकों की बढ़ती घबराहट को दिखाता है।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 573.38 अंक या 0.70 फीसदी टूटकर 81,118.60 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 169.60 अंक या 0.68 फीसदी गिरकर 24,718.60 पर आ गया।

निवेशकों के ₹2.10 लाख करोड़ डूबे

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 13 जून को घटकर 447.48 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 12 जून को 449.58 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.10 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.10 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें