Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार 13 जून को लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 573 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी गिरकर 24,750 के नीचे आ गया। इसके चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू आज करीब 2 लाख करोड़ रुपये डूब गई। ईरान पर इजराइल के हमले और क्रूड ऑयल के दाम में उछाल से निवेशकों की चिंता बढ़ी, जिससे बाजार पर दबाव बना रहा। लगभग सभी प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 0.30 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। इंडिया वोलाटिलिटी इंडेक्स (India VIX) 7 प्रतिशत से ज्यादा उछल गया, जो निवेशकों की बढ़ती घबराहट को दिखाता है।