Why Stock Market Crashed Today: शुरुआती कारोबार में तेजी के बाद आज मार्केट में गोता लगाना शुरू किया तो यह संभल नहीं पाया। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50), दोनों ही एक फीसदी से अधिक टूट गए। आज RBI ने इस वित्त वर्ष की आखिरी मौद्रिक नीति पेश की, जो मार्केट को पॉजिटिव सपोर्ट नहीं दे पाया। पीएसयू बैंक शेयरों ने मार्केट को संभालने की कोशिश भी की लेकिन फिर भी यह नहीं संभला। इंट्रा-डे में सेंसेक्स 72450 और निफ्टी 22 हजार के पार चला गया था लेकिन बिकवाली के दबाव में इंट्रा-डे में सेंसेक्स 71250 और निफ्टी 21700 के नीचे तक आ गया था।