Get App

शेयर बाजार को नहीं पंसद आया बजट भाषण, सिर्फ 82 मिनट में ₹2.41 लाख करोड़ डूबे

Stocks Market on Budget Day: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 1 फरवरी को संसद में आम बजट 2025-26 पेश किया। इस बजट में उन्होंने नई टैक्स रिजीम के तहत 12 लाख की तक की आय पर जीरो इनकम टैक्स सहित कई बड़े ऐलान किए। हालांकि शेयर बाजार इन ऐलानों से कुछ खास खुश नहीं नजर आया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू होने के बाद अगले 82 मिनटों में निवेशकों के शेयर बाजार में करीब 2.41 लाख करोड़ रुपये डूब गए

Vikrant singhअपडेटेड Feb 01, 2025 पर 2:43 PM
शेयर बाजार को नहीं पंसद आया बजट भाषण, सिर्फ 82 मिनट में ₹2.41 लाख करोड़ डूबे
Budget Stock Market: वित्त मंत्री ने कुल 77 मिनट यानी 1 घंटा 17 मिनट लंबा बजट भाषण दिया

Stocks Market on Budget Day: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 1 फरवरी को संसद में आम बजट 2025-26 पेश किया। इस बजट में उन्होंने नई टैक्स रिजीम के तहत 12 लाख की तक की आय पर जीरो इनकम टैक्स सहित कई बड़े ऐलान किए। हालांकि शेयर बाजार इन ऐलानों से कुछ खास खुश नहीं नजर आया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू होने के बाद अगले 82 मिनटों में निवेशकों के शेयर बाजार में करीब 2.41 लाख करोड़ रुपये डूब गए। यहां तक बजट भाषण खत्म होते-होते सेंसेक्स और निफ्टी अपनी पूरी बढ़त खोकर लाल निशान में आ गए।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण सुबह 11.01 बजे संसद में शुरू हुआ। वित्त मंत्री ने कुल 77 मिनट यानी 1 घंटा 17 मिनट लंबा बजट भाषण दिया। यह बजट भाषण दोपहर 12.18 बजे जाकर बंद हुआ।

बजट भाषण शुरू होने से ठीक पहले, सुबह करीब 10.58 बजे बीएसई सेंसेक्स 252.33 अंकों की तेजी के साथ 77,752.9 अंक पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 426.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था।

हालांकि बजट भाषण के दौरान सेंसेक्स ने अपनी सारी बढ़त खो दी और दोपहर 12.20 के करीब यह 114.54 अंक नीचे लुढ़ककर 77,386.03 अंक पर कारोबार कर रहे थे। इसके साथ ही बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप भी घटकर 424.44 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। इस तरह सुबह 10.58 से लेकर दोपहर 12.20 तक, बीएसई की लिस्टेड कंपनियों की मार्केट वैल्यू में करीब 2.41 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें