Get App

मार्केट में गिरावट के बावजूद निवेश के ज्यादा मौके नहीं दिख रहे हैं, जानिए इसकी वजह

कोटक इक्विटीज की हाल में आई रिपोर्ट में कहा गया है कि अक्टूबर की शुरुआत से मार्केट में जारी गिरावट के बावजूद कई सेक्टर्स और स्टॉक्स की वैल्यूएशन हाई बनी हुई है। ऐसे में निवेशकों को इनवेस्ट करने में सावधानी बरतने की जरूरत है। किसी स्टॉक में हाई लेवल पर इनवेस्ट करने से उन्हें बचना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 03, 2024 पर 2:45 PM
मार्केट में गिरावट के बावजूद निवेश के ज्यादा मौके नहीं दिख रहे हैं, जानिए इसकी वजह
निफ्टी 50 अपने ऑल-टाइम हाई से 7 फीसदी गिर चुका है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 में 6 फीसदी गिरावट आई है।

आम तौर पर मार्केट में बड़ी गिरावट आने पर निवेश के शानदार मौके होते हैं। लेकिन, इस बार ऐसा नहीं है। अक्टूबर की शुरुआत से ही स्टॉक मार्केट में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इससे मार्केट के प्रमुख सूचकांक अपने ऑल-टाइम हाई से काफी नीचे आ चुके हैं। कई स्टॉक्स की कीमतें भी हाई लेवल से नीचे आई है। इसके बावजूद निवेश के मौके काफी सीमित हैं। कोटक इक्विटीज ने अपनी रिपोर्ट में इस बारे में बताया है। उसने कहा है कि निफ्टी 50 अपने ऑल-टाइम हाई से 7 फीसदी गिर चुका है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 में 6 फीसदी गिरावट आई है। निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 4 फीसदी गिरावट आई है।

इन दो सेक्टर्स में सबसे ज्यादा करेक्शन

सबसे ज्यादा करेक्शन दो सेगमेंट- कंजम्प्शन से जुड़े सेक्टर और 'नैरेटिव ड्रिवेन सेक्टर'में देखने को मिला है। इन दोनों सेक्टर में वैल्यूएशन हाई लेवल से नीचे आई है, लेकिन अब भी यह ज्यादा है। कोटक इक्विटीज की रिपोर्ट में कहा गया है कि कई सेक्टरर में अब भी शेयरों की कीमतों और इंट्रिनसिक वैल्यू के बीच तालमेल नहीं दिख रहा है। खासकर कंजम्प्शन से जुड़े लार्जकैप और मिडकैप स्टॉक्स में वैल्यूएशन अब भी ज्यादा बनी हुई है। बताया जाता है कि FY26-27 में ही अर्निंग्स में रिकवरी देखने को मिलेगी।

गिरावट के बाद भी वैल्यूएशन ज्यादा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें